Raigad Suspicious Boat Case: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने रायगढ़ तट (Raigad Coast) पर संदिग्ध नाव (Suspicious Boat) के मिलने के मामले में अज्ञात व्यक्ति (Unknown Person) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख विनीत अग्रवाल (Vineet Agarwal) ने यह जानकारी एबीपी न्यूज (ABP News) को दी.
18 अगस्त को रायगढ़ तट पर मिली संदिग्ध नाव में तीन एके-47 राइफल (AK-47 Rifles) और कारतूसों समेत मिली थीं. एटीएस ने नाव से जुड़े लोगों से पूरी जानकारी आधिकारिक चैनल से मांगी है. नांव से जुड़ी कंपनी ने अब तक जो बातें बताई हैं, उनसे जुड़े दस्तावेज एटीएस मांग सकती है.
बता दें कि गुरुवार को 16 मीटर लंबी एक संदिग्ध नांव रायगढ़ तट पर पाई गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, नांव की मालिक एक ऑस्ट्रेलियाई महिला है. अधिकारियों ने यह भी बताया था कि इस घटना से सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है और फिलहाल आतंकवाद से इसका कोई संबंध सामने नहीं आया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी गुरुवार को रायगढ़ तट से मिली नाव की पुष्टि की थी. देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा को बताया, ''खराब मौसम के कारण नाव अनियंत्रित होकर बहते हुए रायगढ़ तट पर आ गई थी.'' उन्होंने कहा, ‘‘रायगढ़ तट पर मिली नाव का स्वामित्व एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के पास है. नाव में कुछ अर्ध-स्वचालित हथियार मिले हैं. केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.’’
नांव को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे यह कहा
फडणवीस ने यह भी कहा था कि घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया था कि नांव का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई महिला का पति था. उन्होंने कहा, ‘‘नौका का नाम लेडी हान है और इसकी मालिक हाना लॉर्डऑर्गन नामक एक ऑस्ट्रेलियाई महिला है. महिला के पति जेम्स होबर्ट उस नौका के कप्तान थे जो मस्कट से यूरोप जा रही थी. 26 जून, 2022 को सुबह लगभग 10 बजे नौका का इंजन विफल हो गया और नाविकों ने मदद के लिए पुकारा. एक कोरियाई युद्धपोत ने नौका पर सवार लोगों को बचा लिया और उन्हें ओमान के अधिकारियों को सौंप दिया.''
फडणवीस ने कहा, “भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि नाव समुद्र की लहरों के कारण हरिहरेश्वर तट पर फंसी हुई है. स्थानीय पुलिस और आतंकवाद निरोधी दस्ते दोनों जांच कर रहे हैं.'' एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में नांव देखा था, जिसमें चालक दल का कोई सदस्य नहीं था. अधिकारी ने बताया, ‘यह ब्रिटेन में पंजीकृत नौका है जो ओमान से यूरोप जा रही थी. नौका से एक आपातकालीन कॉल प्राप्त हुआ था और 26 जून को मस्कट के आसपास इसमें सवार लोगों को बचा लिया गया था.’’
यह भी पढ़ें
Delhi IAS Transfer: सिसोदिया के घर CBI रेड के बाद 12 IAS अधिकारियों का तबादला, LG ने जारी किया आदेश