मुंबई: देश में जहां एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं वहीं पुलिस ने अब देश में अवैध तरीके से रहे लोगों की धर पकड़ भी शुरू कर दी है. मुंबई के पास पालघर जिले में पुलिस ने कार्रवाई करके अवैध तरीके से रहे रहे करीब दर्जनभर बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पालघर पुलिस की एटीएस और ह्युमन ट्रैफिकिंग टीम ने बोइसर इलाके में अवैध तरीके से रहे रहे इन बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी अवैध तरीके से बार्डर पार करके कुछ बांग्लादेशी पालघर के बोइसर इलाके में अवैध तरीके से चोरी छुपे रह रहे हैं और मजदूरी का काम करते हैं. पालघर एटीएस और ह्युमन ट्रैफिक टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया. पकड़े गये इन बांग्लादेशियों में नौ महिलाएं और तीन पुरूष शामिल हैं.
आरोपियों के खिलाफ बोईसर पुलिस ने भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1920,3( अ) 6(अ) विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के अनुसार मुकदमा दर्ज किया. आगे की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इनके और साथी क्या इस इलाके में बांग्लादेश से अवैध तरीके से आकर रह रहे हैं.
जानकारों की माने तो मुंबई समेत उसके आसपास के इलाके में हजारों बांग्लादेशी अवैध तरीके से रहते हैं. जिसमें बड़ी तादात में पुरूष मुंबई और उसके आसपास बनने वाली बिल्डिंगो में मजदूरी का काम करते हैं और बहुत सारी महिलाएं लोगों के घरों पर साफ सफायी का काम करती हैं. जिनपर जल्द ही पुलिसिया कार्रवाई बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें-
निर्भया के हत्यारे अक्षय की अर्ज़ी पर SC में सुनवाई कल, फांसी पर निचली अदालत में भी सुनवाई