Terrorist Recruiter Case: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Terrorist Organisation LeT) में युवाओं (Youth) को शामिल करने के मामले में महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने एक और आतंकी आफताब (Terrorist Aftab) को कश्मीर से गिरफ्तार किया है. आफताब नाम के इस आतंकी को मुम्बई एटीएस  ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwad) से गिरफ्तार किया गया है. आफताब की उम्र 30 साल बताई जा रही है और ये पुणे से गिरफ्तार हुए लश्कर के आतंकी जुनैद (Junaid) का साथी है. मुंबई एटीएस आफताब को ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand ) पर मुबई लेकर आएगी.


इससे पहले मुंबई की एटीएस ने आतंकी संगठन में शामिल करने वाले आतंकी जुनैद को पुणे से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद एटीएस की टीम कश्मीर गई और एक हफ्ते के बाद आफताब को धर दबोचा. जुनैद कश्मीर में इस आतंकी आफताब के साथ टच में था.


आतंकी संगठन लश्कर के लिए काम कर रहा था आफताब


एटीएस के मुताबिक जुनैद की तरह गिरफ्तार आतंकी आफताब भी किश्तवाड़ में रहकर लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था. जुनैद और आफताब आपस मे एक दुसरे के संपर्क में थे. फंडिंग से लेकर ब्रेन वाश और ट्रेनिंग और रिक्रूटमेंट करने का काम दोनों करते थे. ट्रांजिट रिमांड पर लाने के बाद एटीएस आफताब को कोर्ट में पेश कर कस्टडी लेगी.


जुनैद को जम्मू-कश्मीर लेकर गई थी एटीएस


सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए युवाओं को भड़काकर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Terrorist Organisation LeT) में भर्ती करने के आरोप में पुणे (Pune) से गिरफ्तार किए गए जुनैद (Junaid) को लेकर महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) गई थी. यहां एटीएस उन 3 आरोपियों की तलाश के लिए पहुंची जिनके इशारे पर जुनैद काम करता था. मामले में जुनैद के साथ पुलिस ने कुलगांव (Kulgam) के हमीदुल्ला जरगर, किश्तवाड (Kishtwad) के आफताब शाह (Aftab Shah) और कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के ही रहने वाले उमर नाम के आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. मूल रूप से बुलढाणा के खामगांव के रहने वाले जुनैद को पुणे के दापोडी इलाके से बीते 24 मई को गिरफ्तार किया गया था जहां वह अपने एक रिश्तेदार के घर रह रहा था. छानबीन में खुलासा हुआ था कि जुनैद जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सक्रिय आतंकी संगठनों (Terrorist Organisation) के संपर्क में था और उनके लिए युवाओं की भर्ती करता था. उसे आतंकी संगठन से 10 हजार रुपए भी मिले थे ये पैसे जम्मू कश्मीर में स्थित बैंक के खाते (Bank Account) से ट्रांसफर किए गए थे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra ATS: लश्कर के रिक्रूटर जुनैद के लिंक तलाशने कश्मीर पहुंची ATS, ऑनलाइन करता था भर्ती


ये भी पढ़ें: Terrorist Arrest: महाराष्ट्र ATS के हत्थे चढ़ा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी, युवाओं की संगठन में कराता था भर्ती