'2047 तक भारत को बनाना है इस्लामिक स्टेट', PFI सदस्यों ने तैयार किया था प्लान, महाराष्ट्र ATS की चार्जशीट में खुलासा
Maharashtra News: महाराष्ट्र एटीएस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के गिरफ्तार सदस्यों से कुछ ऐसा डाटा बरामद किया जो 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने का जिक्र करता है.
!['2047 तक भारत को बनाना है इस्लामिक स्टेट', PFI सदस्यों ने तैयार किया था प्लान, महाराष्ट्र ATS की चार्जशीट में खुलासा Maharashtra ATS chargesheet reveals Popular Front of India members plan to make India an Islamic state by 2047 ANN '2047 तक भारत को बनाना है इस्लामिक स्टेट', PFI सदस्यों ने तैयार किया था प्लान, महाराष्ट्र ATS की चार्जशीट में खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/ee1e0b18133369b67d0ade0a063d5b491675917564986142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra: महाराष्ट्र एटीएस ने साल 2022 सितंबर महीने में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद अब चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. एबीपी न्यूज़ के हाथ लगी एटीएस की दाखिल चार्जशीट में हैरान कर देने वाले आरोप लगे हैं. चार्जशीट के मुताबिक, आरोपियों के पास से कुछ डाटा मिला है जिसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने का पूरा प्लान तैयार किया गया है.
दाखिल चार्जशीट में बताया गया, जब आरोपी मज़हर मंसूर खान को हिरासत में लिया गया तो उसके मोबाइल से "20247 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के रोडमैप की ड्राफ्ट बुकलेट" नाम की एक फाइल मिली. इसमें लिखा था "इंडिया 2047 भारत में इस्लाम के शासन की ओर, आंतरिक दस्तावेज प्रचलन के लिए नहीं."
ये पीडीएफ फाइल 7 पन्नो की थी. इसमें लिखा था, भारत में विशेष कर लक्षद्वीप और जम्मू कश्मीर के 8 जिलों में 70 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या है. भारत में दूसरे क्रमांक की जनसंख्या है. इसके हिसाब से 2047 में ये आकड़ा 100 प्रतिशत हो जाएगा जिसके बाद 2047 में भारत को मुस्लिम राष्ट्र घोषित किया जाएगा.
इस पीडीएफ में चार स्टेप्स में कैसे काम किया जाए इस बारे में लिखा है...
1- जो लोग मुस्लिम हैं और उन्हें उनके कल्याण की चिंता है वो PFI के बैनर के नीचे इकट्ठा हों और उनके साथ भारत में कैसे अन्याय होता है इस बारे में बता कर PFI में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जुड़ें. इसके अलावा सदस्यों को हमला करना और तलवार रॉड चलाने की ट्रेनिंग देने का जिक्र इसमें है.
2- PFI संगठन में लोगों को जोड़कर मुसलमानों की ताकत दिखाकर विरोधियों को डराने के लिए पीएफआई के स्पेशल कैडर के जरिये हिंसा का उपयोग किया जाए. इन स्पेशल कैडर को विस्फोटक की ट्रेनिंग दी जाए. इसके अलावा राष्ट्रध्वज, भारतीय संविधान और डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर को ढाल बनाकर पीएफआई हिंदुओं के लिए काम कर रही है. ऐसा दिखाकर आरएसएस और दूसरी संगठनों में फूट डालकर हिंदू वोट का बटवारा करो. इसके अलावा सरकारी विभाग में घूसखोरी करना जैसे कि पुलिस, सेना, न्यायपालिका और पैसों की मदद लेने के लिए मुस्लिम देशों से संपर्क करें (जप्त दस्तावेज में लिखा है कि तुर्किए से दोस्तीपूर्ण संबंध विकसित किया गया है दूसरे देशों से प्रयत्न शुरू है)
3- तीसरे स्टेप में अनुसूचित जाति अनुसूचित जमाती और दूसरे पिछड़े वर्गों से दोस्ती कर चुनाव में उम्मीदवार खड़ा कर उसे जिताया जाए. इसके बाद जीते हुए उम्मीदवार की मदद से संगठन और पक्ष का विस्तार किए जाए. आरएसएस ये संगठन सिर्फ अमीरी हिन्दुओं में कल्याण में लिए काम कर रही है. ऐसा लोगों के मन में डालकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जमाती और दूसरे पिछड़े वर्ग के मन में आरएसएस को लेकर फूट डाली जाए.
4- चौथे स्टेप में सभी मुस्लिम संगठनों को अलग कर सारी मुस्लिम जमात को एक साथ लाया जाए और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और दूसरे पिछड़े वर्गों प्रतिनिधित्व करने और सत्ता को हथियाने की कोशिश की जाए. सत्ता आने के बाद सरकार न्यायपालिका पुलिस और सेना में संगठन के निष्ठावान लोगों को भर्ती किया जाए.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)