PFI Ban: 'पीएफआई का है पाकिस्तान कनेक्शन', महाराष्ट्र ATS ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को सौंपी रिपोर्ट
Maharashtra ATS Report: पीएफआई पर पांच साल का बैन तो लग गया, लेकिन कई खुलासे होना बाकी है. महाराष्ट्र एटीएस ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि पीएफआई लोगों के मन में डर पैदा करने की कोशिश कर रहा था.
PFI Case: महाराष्ट्र एटीएस (ATS) ने अब तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) के कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एटीएस ने जांच से जुड़ी रिपोर्ट गृह मंत्री और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को सौंपते हुए बताया कि पीएफआई किस तरह से लोगों के मन में डर पैदा कर रहा था. संगठन लोगों को इस बात के लिए राजी कर रहा था कि वो भारत में असुरक्षित है, ऐसे में तुरंत हिंदुस्तान को इस्लामिक स्टेट बनाना होगा. सूत्रों ने बताया की एटीएस की रिपोर्ट में छापेमारी के दौरान पीएफआई से जुड़े लोगों के ऑफिस से इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और पैम्फलेट मिले है.
इसके अलावा महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को यह भी बताया गया कि पीएफआई से जुड़े सक्रिय लोग किसी ना किसी बहाने से लोगों की मीटिंग बुलाकर उनके मन में डर पैदा करते थे. इतना ही नहीं बैठक में यह भी कहा जाता था कि डर को समाप्त करने के लिए हथियार उठाने होंगे. एटीएस के सूत्रों के मुताबिक उन्हें जांच के दौरान महाराष्ट्र के पीएफआई द्वारा जमा की जा रही संदिग्ध फंडिंग के लिंक पुणे और मध्य प्रदेश से मिले है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पुणे के एक बैंक में खुले पीएफआई के अकाउंट को सीज कर लिया गया है, इसमें लगभग 10 लाख रुपये थे, जिसे जमीयत के नाम पर खर्च किया जा रहा था. यह पैसे अलग-अलग राज्यों से कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए भेजे गए, इनमें से ज्यादातर पैसे मध्य प्रदेश और केरल से मिले है.
पीएफआई का पाकिस्तान कनेक्शन?
सूत्रों ने दावा किया कि मध्य प्रदेश से पीएफआई के पकड़े गए सदस्य किसी पाकिस्तानी नंबर के संपर्क में थे, जिसके सबूत एजेंसियों को मिले. आए दिन यह लोग महाराष्ट्र के औरंगाबाद, नासिक, परभणी और नादेड किसी से मिलना आया करते थे. इसके अलावा औरंगाबाद से गिरफ्तार पीएफआई के कुछ मेंबर के लिंक मध्य प्रदेश के गिरफ्तार आरोपियों और पाकिस्तान के कुछ संदिग्ध लोगों से जुड़े है, जिनके अकाउंट में अबू धाबी से पैसे कई लेयर्स में होते हुए पहुंचे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किए गए किए लोगों के मोबाइल फोन में 50 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर है, जिनमें से कुछ आरोपी कई बार पाकिस्तान जा चुके है. एजेंसियों ने मध्य प्रदेश से पीएफआई के अब्दुल करीम (प्रदेश अध्यक्ष), मोहम्मद जावेद (प्रदेश कोषाध्यक्ष), जमील शेख (प्रदेश सचिव), और अब्दुल खालिद (जनरल सेक्रेटरी) को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब्दुल खालिद का भाई मोहम्मद महमूद भी पांच बार पाकिस्तान गया है.
यह भी पढ़ें-
PFI Ban: पीएफआई बैन पर सीएम योगी बोले- 'यह न्यू इंडिया है, यहां आतंकवादी और अपराधी स्वीकार्य नहीं'