मुंबई: महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएस से कथित तौर पर प्रभावित होने के बाद विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी हमलों की योजना बनाने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया. अब गिरफ्तार नौ लोगों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक उनके पास से खतरनाक केमिकल मिले हैं. वो इन केमिकल को पानी और खाने में मिलाकर केमिकल अटैक की प्लानिंग कर रहे थे.
पुलिस ने बताया है कि उनके पास से हाइड्रोजन पैरॉक्साइड केमिकल मिला है. पकड़े गये लोगों में दो इंजीनियर और एक फॉर्मासिस्ट शामिल हैं. इन लोगों ने अपने ग्रुप का नाम उमते मोहमादिया रखा था. जो पकडे गये है उनमें से एक राशीद मलबारी का लडका है. राशीद मलबारी का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से था.
छापेमारी में क्या-क्या मिला
4 ग्राम ग्लिसरीन, 5 ग्राम यूरिया के दो पैकेट, 5 ग्राम केमिकल पाउडर, छह चाकू, छह पेनड्राइव और 12 से ज्यादा मोबाइल फोन मिला है. इसके अलावा गिरफ्तार लोगों के पास से छह लैपटॉप, छह वाईफाई रॉउटर, छह मेमोरी कार्ड, हार्ड ड्राइव, डोंगल मिला है.
आंतकी संगठन आईएस से संबंध होने का शक
एटीएस को शक है कि सभी संदिग्धों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएस से प्रशिक्षण लिया है. सभी पढ़े-लिखे और संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
क्या है पूरा मामला
एनआईए और महाराष्ट्र ATS ने मुंबई से सटे ठाणे से और औरंगाबाद जिले से कुल मिलाकर 9 संदिग्ध लोगों को अपनी हिरासत में लिया.. इन में से 4 लोगों को मुंबई से सटे मुम्ब्रा इलाके के कौसा और अमृत नगर से हिरासत में लिया गया है. सवेरे 3 बजे के करीब इस कारवाई को ठाणे ATS ने अंजाम दिया. वहीं दूसरी तरफ औरंगाबाद जिले में से इसी तरह कुल मिलाकर 4 संदिग्ध लोगों कों हिरासत में लिया गया है. एक को कैसर कालोनी से हिरासत में लिया गया है.