ED की रडार पर शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर के घर पर छापेमारी, आर्थिक गड़बड़ी का है आरोप
Maharashtra News: शिवसेना के नेता अर्जुन खोतकर के जालना स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी शुरू की है. ईडी के अधिकारी उनके घर की तलाशी ले रहे हैं.
![ED की रडार पर शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर के घर पर छापेमारी, आर्थिक गड़बड़ी का है आरोप maharashtra Aurangabad Enforcement Directorate raid on shiv sena leader arjun khotkar house ANN ED की रडार पर शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर के घर पर छापेमारी, आर्थिक गड़बड़ी का है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/0c3726ef5036feeaf7f7d96896f26f21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में ईडी ने छापेमारी शुरू की है. दरअसल, शिवसेना के नेता अर्जुन खोतकर के जालना स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी शुरू की है. ईडी के अधिकारी उनके घर की तलाशी ले रहे हैं. अर्जुन खोतकर कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष भी हैं.
कुछ दिनों पहले ईडी ने औरंगाबाद के एक उद्योगपति के यहां छापेमारी की थी, जिसके बाद उस उद्योगपति के तार अर्जुन खोतकर से जुड़ने के सबूत मिले. दरअसल, जालना के राम नगर शक्कर कारखाने में हुई आर्थिक गड़बड़ी मामले में अर्जुन खोतकर के भी जुड़े होने के प्राथमिक सबूत मिलने के बाद रेड डाली गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव (एमएससी) बैंक ने महाराष्ट्र सरकार की 100 एकड़ जमीन बेचने का टेंडर निकाला था, जिसके लिए खोतकर की 3 कंपनी ने टेंडर भरे थे,जबकि जमीन ही एमएससी बैंक की नहीं थी.
औरंगाबाद के उद्योगपति ने अर्जुन खोतकर को 43 करोड़ रुपये कीमत की शक्कर कारखाना 27 करोड़ 58 लाख में बेच दिया था. इसमें आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद ईडी ने रेड की थी. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इसकी शिकायत ईडी से की थी. शिकायत के बाद ईडी की आज कार्रवाई शुरू हुई. मामले की जांच शुरू हो चुकी है. इस आर्थिक गडबड़ी में और अधिक तेजी से कार्रवाई शुरु होने का दावा किरीट सोमैया ने पहले ही किया था. आज हुई रेड को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)