Maharashtra Bandh Live: लखीमपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र बंद, BJP ने कहा- लोगों को परेशान किया तो हम सड़कों पर उतरेंगे
Maharashtra Bandh Latest News Live: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) ने लखीमपुर खीरी में हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आज आह्वान किया है. बंद से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स जानें.
LIVE
Background
Maharashtra Bandh Live: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी दलों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आज आह्वान किया है. लखीमपुरम में 3 अक्टूबर को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. महा विकास आघाडी ने कहा है क हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बंद में शामिल हों. शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी बंद में पूरी ताकत से भाग लेगी. बंद से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए- गठबंधन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता नागरिकों से मिल रहे हैं और उनसे बंद में शामिल होने और किसानों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने तीन कानून बना कर कृषि उत्पादों की लूट की अनुमति दे दी है और अब इनके मंत्रियों के रिश्तेदार किसानों की हत्या कर रहे हैं. हमें कृषकों के साथ एकजुटता दिखानी होगी.’’ नवाब मलिक ने कहा कि एमवीए की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया गया है.’’
इस बीच, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिये ‘मौन व्रत’ आयोजित करेंगे. पटोले ने कहा, ‘‘हमने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और लोगों से इस बंद को सफल बनाने के लिये इसमें भाग लेने की अपील की है.’’
पूरी शक्ति के साथ बंद में शामिल होगी शिवसेना- संजय राउत
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा था कि उनकी पार्टी पूरी शक्ति के साथ बंद में शामिल होगी. उन्होंने यह भी कहा था केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ लोगों को जगाना आवश्यक है. किसान सभा ने इस बंद को समर्थन दिया है. संगठन ने कहा है कि 21 जिलों में इसके कार्यकर्ता समान विचार वाले संगठनों के साथ बंद को सफल बनाने के लिये समन्वय स्थापित कर रहे हैं.
लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया था. आशीष पर आरोप है कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों को कुचलने वाले वाहनों में से एक में वह सवार था. इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra Coal Crisis: महाराष्ट्र में पावर कट का खतरा, राज्य को कोयले की मांग का 50 फीसदी हिस्सा ही मिल पा रहा
NIA Raid: जम्मू-कश्मीर में एनआईए की छापेमारी में TRF के दो सदस्य गिरफ्तार, रच रहे थे बड़ी वारदात की साजिश
लोगों को बंद के लिए मजबूर किया तो हम सड़कों पर उतरेंगे- बीजेपी
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बंद से लोग परेशान हैं. कई जगह बसों में तोड़ फोड़ की खबरें भी सामने आई हैं. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता और विधायक राम कदम ने बंद को लेकर बयान दिया है. राम कदम ने कहा है कि अगर जबरदस्ती लोगों को बंद के लिए मजबूर किया तो हम सड़कों पर उतरेंगे.
बंद से बढ़ी लोगों की परेशानी
महाराष्ट्र में लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन की तरफ से बुलाए गए बंद के कारण मुंबई में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एक यात्री ने कहा, ‘’मुझे अपने कार्यालय जाना है और मैं पिछले आधे घंटे से यहां बस का इंतज़ार कर रहा हूं.’’
कुछ जगहों पर पत्थरबाजी के मामले भी सामने आए हैं, जो ठीक नहीं- मलिक
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि महा विकास अघाड़ी ने बंद का एलान किया था. हमारी मांग और आवाज़ पर जनता ने समर्थन दिया है. कई जगह यह बंद शांतिपूर्वक देखा गया है. कुछ जगहों पर पत्थरबाजी के मामले भी सामने आए हैं, जो ठीक नहीं है. लोग इस तरह की हरकतें न करें.
ना कोई किसी को बचा रहा है ना किसी को बचाने की कोशिश हो रही है- नकवी
लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मुझे लगता है कि क़ानून मज़बूती के साथ अपना काम कर रहा है. ना कोई किसी को बचा रहा है ना किसी को बचाने की कोशिश हो रही है. इस घटना में जो भी गुनहगार है उसके ख़िलाफ क़ानून काम कर रहा है.
पथराव की खबरें सही नहीं- नवाब मलिक
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा है कि आज एमवीए के बंद के आह्वान को वामपंथी और कुछ अन्य दलों और ट्रेड यूनियनों का समर्थन मिला है. व्यापक जन समर्थन के साथ पूरे महाराष्ट्र में बंद शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है. कुछ जगहों पर पथराव की खबरें आ रही हैं, जो सही नहीं है. किसी को भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए. हम केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे/बर्खास्तगी की मांग करते हैं.