Yakub Memon Grave Row: मुंबई में 1993 के बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन (Yakub Memon) की कब्र को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. याकूब मेमन की कब्र सजाने को लेकर बड़ा कब्रिस्तान (Bada Qabrastan) वाले मामले में ट्रस्ट से जुड़े एक शख़्स ने बयान दिया है कि अंडरवर्ल्ड (Under World) की धमकी के कारण वहां मार्बल लगाने की इजाज़त दी गई थी.
बताया जा रहा है कि टाइगर मेमन (Tiger Memon) की धमकी के बाद याकूब मेमन की कब्र को सजाने का काम हुआ. याकूब मेमन को नागपुर की जेल में सात साल पहले फांसी दी गई थी.
धमकी में क्या कहा गया?
जानकारी के मुताबिक धमकी में कहा गया, "याकूब भाई को तो शहादत नसीब हुई, मगर टाइगर भाई अभी जिंदा है, तुम लोग मेरा बड़ा कब्रिस्तान का काम करके दो वरना टाइगर भाई को बोल के तुम दोनों को ठिकाने लगवा दूंगा. तुम जानते नहीं कि टाइगर भाई क्या चीज है, जो आज तक किसी के हाथ नहीं आये, तुम दोनों को कब गायब कर देंगे, पता भी नहीं चलेगा. टाइगर भाई से फोन से बात करो अभी."
कब्र को सजाने को लेकर विवाद
मुंबई में 1993 बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन (Yakub Memon) की कब्र को सजाने को लेकर सिसासत तेज है. बीजेपी (BJP) ने दावा किया है कि मेमन की कब्र का ‘सौंदर्यीकरण’ किया गया है और उसे एक इबादत गाह में बदलने की कोशिश की गई. बीजेपी ने इस मसले को उठाते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. इस मामले में पुलिस हरकत में आई और याकूब मेमन की कब्र पर जो LED लाइट्स लगी थीं, उन्हें उखाड़ दिया. ये कब्र बड़ा कब्रिस्तान में मौजूद है. याकूब मेमन को 2015 में नागपुर जेल में फांसी दी गई थी और दक्षिण मुंबई (Mumbai) के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था.
ये भी पढ़ें:
Delhi: बिजली बिल के नाम कर रहे थे ठगी, पुलिस ने 22 शहरों में छापेमारी कर 65 लोगों को किया गिरफ्तार