महाराष्ट्र के ठाणे में बर्ड फ्लू का कहर, एक पोल्ट्री फॉर्म में 100 मुर्गियां मरने से हड़कंप, एक्टिव हुई बीएमसी
अभी तक राजधानी मुंबई में बर्ड फ्लू का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन बीएमसी इसे लेकर एक्टिव हो गई है. संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के घटते मामलों के बीच 'बर्ड फ्लू' का कहर देखने को मिल रहा है. इसने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले शाहपुर तहसील के बेहलोली गांव की एक पोल्ट्री फार्म में अचानक करीब 100 मुर्गियों के मरने से हड़कंप मच गया है. जिले के पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है. हालांकि मुंबई अब तक बर्ड फ्लू के खतरे से बचा हुआ है. लेकिन अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वक्त रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें.
ठाणे और पालघर जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को बढ़ता हुआ देख बीएमसी भी एक्टिव हो गई है और मुंबई में इस पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. अब तक मुंबई से सटे ठाणे पालघर और वसई- विरार जैसे शहरों में स्थानीय प्रशासन में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. मुंबई के चिकन विक्रेताओं का कहना है कि बर्ड फ्लू का खतरा मुंबई में नहीं है और अभी तक धंधे पर भी किसी का असर नहीं पड़ा है. हालांकि सावधानी बरती जा रही है.
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में नजर आ रहे हैं और और संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. इसी के चलते सरकार ने लोगों को पाबंदियों में राहत दी है. लेकिन बर्ड फ्लू की आहट से सभी लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि इस पर संबंधित विभाग किस तरह काबू पाएगा.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: छुट्टा जानवर बना बड़ा मुद्दा, पीएम मोदी बोले- हमने रास्ते खोजे, 10 मार्च के बाद लागू करेंगे योजना
क्या फिर बढ़ने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंची कच्चे तेल की कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)