Tipu Sultan Park Controversy: महाराष्ट्र के मुंबई में अब टीपू सुल्तान नामक पार्क को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी मलाड इलाके में विवादित टीपू सुल्तान नामक पार्क का नाम बदलने का दावा कर रही है. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रसाद लोढ़ा भी जल्द नाम बदलने की बात कर रहे हैं. हालांकि अब पता चला है कि पार्क नाम पहले ही बदला चुका है.


एबीपी न्यूज की टीम जब पार्क के पास पहुंची तो मालूम चला कि पार्क का नाम अब टीपू सुल्तान नहीं है, बल्कि इसका नाम क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान कर दिया गया है. इसी के साथ, वहां पर महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता असलम शेख की तस्वीर लगा दी गई है. 


नाम बदलने से पहले कर दिया नामकरण!


बता दें कि जब महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार थी तो असलम शेख ही थे, जिन्होंने टीपू सुल्तान के नाम पर इस मैदान में कार्यक्रम कराया था और उसका भारी विरोध हुआ था. अब जब महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है तो वो इस मैदान का नाम बदलने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस नेता असलम शेख मैदान ने गेट पर एक क्रांतिकारी के नाम लिखवा दिया है.


'शिवाजी के राज्य में टीपू सुल्तान की जरूरत नहीं'


इससे पहले, शुक्रवार को पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा था कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने इस पर विवाद खड़ा किया है. उस वक्त उनकी सरकार थी तो उन्होंने हमें हिरासत में लिया, लेकिन आज हमारी सरकार है और हमने नाम हटा दिया है, क्योंकि छत्रपति शिवाजी के राज्य में टीपू सुल्तान की कोई जरूरत नहीं है. 


'बीजेपी कोई राजनीति नहीं कर रही है'


मंगल प्रभात लोढा ने ये भी कहा कि बीजेपी कोई राजनीति नहीं कर रही है और इसका बीएमसी के चुनाव से कोई मतलब नहीं है. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढा के मुताबिक, फिलहाल मुंबई के इस विवादित टीपू सुल्तान नामक पार्क का अभी कोई नया नाम नहीं रखा गया है, इस पर लोगों से सुझाव मांगे गए हैं और जल्द ही इस बार का विवाद खत्म हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के जगद्गुरु परमहंस, बोले- दलित ही करेगा इनके खिलाफ FIR