महाराष्ट्रः बीजेपी ने नेता चुनने के लिए नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई
महाराष्ट्र बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए नव निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. यह बैठक 30 अक्टूबर को होगी. इस बात की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दी.
मुंबई: महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए 30 अक्टूबर को नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि विधान भवन में दोपहर बाद एक बजे से यह बैठक शुरू होगी. इस बीच, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस समर्थन के लिए निर्दलीय के साथ-साथ छोटे दलों के 15 विधायकों के संपर्क में हैं.
हाल ही में संपन्न हुए राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत हासिल हुई है. राज्य में कुल 288 सदस्यीय विधानसभा सीट हैं. पिछले बार के मुकाबले इस बार बीजेपी की सीटें भी कम हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 122 सीटें मिली थी.
इस चुनाव में शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. पिछली बार के मुकाबले शिवसेना के सीट कम हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने पास 42 विधायक थे जबकि एनसीपी के 41 विधायक विधानसभा पहुंचे थे.
इससे पहले मातोश्री में शिवसेना की बैठक हुई. बैठक में सभी नव निर्वाचित विधायक शामिल हुए. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों ने निर्णय लेने का अधिकार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सौंपा.
महाराष्ट्रः शिवसेना ने फिर याद दिलाया 50-50 का फॉर्मुला, कहा- जो तय हुआ उससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए
महाराष्ट्र में सीएम पर पेंच फंस गया!