नई दिल्ली: शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके बाद से ही सवाल उठ रहा है कि वो बहुमत कैसे साबित कर पाएंगे. विपक्षी कांग्रेस-एनसीपी-और शिवसेना लगातार दावा कर रहे हैं कि बहुमत के आंकड़े उनके पास हैं. ऐसे में महाराष्ट्र बीजेपी ने आज दावा किया कि सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है और भरोसा जताया कि वह राज्य विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे.
बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि फडणवीस एक स्थिर और मजबूत सरकार देंगे. उन्होंने कहा, ''फडणवीस और अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही लोगों के बीच खुशी और सकारात्मकता का भाव है.'' उन्होंने कहा, ''फडणवीस के पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है और बीजेपी सरकार सदन के पटल पर बहुमत साबित करेगी.'' बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करने के लिए नई सरकार को 30 नवंबर तक का समय दिया है.
वहीं दूसरी ओर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के वर्तमान सियासी घटनाक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राउत ने बीजेपी, सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अजित पवार को तोड़कर सरकार बनाना बीजेपी को उल्टा पड़ेगा. बीजेपी को हम व्यापारी समझते हैं. राउत ने दावा किया कि हमारे पास अभी 165 विधायक हैं. देश में ऐसा कला दिवस हमने नहीं देखा.
यह भी पढ़ें-
संजय राउत का दावा- हमारे पास 165 विधायक हैं, अजित पवार को तोड़ना बीजेपी को उल्टा पड़ेगा