Nitin Gadkari In BJP Convention: महाराष्ट्र बीजेपी के महाधिवेशन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार (12 जनवरी, 2025) को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव जीतकर संतुष्ट नहीं होना है बल्कि जनता की उम्मीदों को भी पूरा करना है. ये जिम्मेदारी हम सभी पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाना है.


उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने अभूतपूर्व सफलता दी है. वह शिवशाही (शिवाजी महाराज की तरह जनता की भलाई की सरकार) के लिए दिया है. जनता की उम्मीदें पूरी करने की ज़िम्मेदारी अब हम पर है. सामाजिक सद्भाव लाना है. महाराष्ट्र में मिली जीत के बाद राज्य में सुराज्य लाना है. सत्ता के जरिए समाज परिवर्तन करना है.”


‘अपने कामों से पहचान बनती है’


उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “चुनाव में जीत हार से कोई बड़ा छोटा नहीं होता, हमारे कार्य से ही हमारी पहचान होती है. डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर चुनाव हारे लेकिन जो चुनाव जीते उनको कोई नहीं जानता पर डॉक्टर अंबेडकर की पहचान विश्वभर में है. महाराष्ट्र में जाति की राजनीति कर विद्वेष फैलाने का काम हो रहा है लेकिन व्यक्ति जाति से नहीं अपने काम से बड़ा होता है.”


‘जीतकर संतुष्ट नहीं होना है’


उन्होंने ये भी कहा, “कांग्रेस को हराकर सिर्फ संतुष्ट नहीं होना है. जनता के जीवन में परिवर्तन लाना है, नहीं तो जनता सवाल पूछेगी की आप ने क्या किया. जो उन्होंने किया वही आपने किया. हमें पिछली सरकारो से दस गुना अधिक अच्छा काम करना है. महाराष्ट्र में हर युवा को रोज़गार मिले. सिर्फ़ स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट विलेज होने चाहिए. लोग मजबूरी में शहर में आते हैं. मैं कार्यक्रम के बाद कश्मीर जा रहा हूं. कल पीएम मोदी के साथ एक टनल का उद्घाटन है. कश्मीर के सीएम मुझे मिले, उन्होंने मुझे कहा आपने इतने अच्छे रोड बनाए हैं, टूरिस्ट तीन गुना बढ़ गए. लोग बढ़ गए. आज महाराष्ट्र में कितने बड़े बड़े पर्यटन स्थल हैं. इंपोर्ट कम करना और एक्सपोर्ट बढ़ाना ही सबसे बड़ी देशभक्ति है.”


ये भी पढ़ें: 'दुनिया की कोई ताकत हमें विकसित देश बनने से नहीं रोक पाएगी', भारत मंडपम में बोले पीएम मोदी