नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह के घर पर महाराष्ट्र बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई. इसमें देवेंद्र फडणवीस, सुधीर मुनगंटीवार, राव साहेब दानवे, चंद्रकांत दादा पाटील और उदयन राजे जैसे नेता मौजूद रहे. इसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. दरअसल, महाराष्ट्र से सात राज्यसभा सीटें खाली होने वाली हैं. इसमें से बीजेपी कोटे से चार सीटें खाली होने वाली है. एक सीट रामदास अठावले को दिया जाना लगभग तय है. एक अन्य सीट पर एनसीपी से बीजेपी में आए उदयन राजे दावा कर रहे हैं. बीजेपी अधिकतम तीन राज्य सभा सीटें जीत सकती है.
इस साल अप्रैल महीने तक महाराष्ट्र की सात राजसभा सीटें खाली हो जाएंगी. इसमें आरपीआई के रामदास अठावले, बीजेपी के अमर साबले, एनसीपी के माजिद मेनन, एनसीपी के शरद पवार, शिवसेना के राज कुमार धूत और कांग्रेस के हसन दलवाई शामिल हैं.
बीजेपी के सामने बड़ा धर्म संकट यह है कि उसे अपने कोटे से आरपीआई के रामदास अठावले को राज्यसभा को भेजना ही है. एनसीपी से बीजेपी में आए और सतारा से सांसद उदयन राजे को भी राज्य सभा में भेजना है. उन्होंने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद सातारा लोकसभा सीट से भी इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उपचुनाव हुआ था जिसमें बीजेपी ने उदयन राजे को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह उपचुनाव में हार गए थे. उदयन राजे, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. अब वे बीजेपी पर उन्हें राज्यसभा में भेजने का दबाव बना रहे हैं.
पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व महाराष्ट्र से स्थानीय कार्यकर्ता को राज्यसभा में भेजना चाहता है. ऐसे में बीजेपी के सामने बड़ा सवाल यह है कि कैसे वह अपने गठबंधन दलों और बाहर से आए नेताओं के अलावा अपने मूल कार्यकर्ता को भी राज्य सभा में भेज सकें. बता दें कि बीजेपी अधिकतम तीन राज्यसभा सीटें ही जीत सकती है. शिवसेना के साथ गठबंधन खत्म होने के बाद बीजेपी के पास वोटों की सीमित संख्या है.