भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मोहित कंबोज के घर पर बीएमसी  के अधिकारियों ने बुधवार को धावा बोला. मोहित कंबोज का आरोप है कि ठाकरे सरकार अपनी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है और बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही है. मोहित कंबोज के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटणकर के खिलाफ हुई प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से ठाकरे सरकार बौखला गई है और अब वह अपनी सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है.


उन्होंने कहा कि पहले नारायण राणे के घर पर बीएमसी का नोटिस और अब मेरे घर पर बीएमसी के अधिकारियों को भेज गया. ठाकरे सरकार हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं. मोहित कंबोज के खार स्थित घर पर आज बीएमसी के अधिकारियों ने करीब 4 घंटे तक जांच पड़ताल की, जिसे बीजेपी नेता ठाकरे सरकार के बदले की कार्रवाई मान रहे हैं. 


बता दें कि मोहित कंबोज लगातार ठाकरे सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़े हुए हैं. नवाब मलिक का मामला हो या फिर संजय राउत का, मोहित कंबोज रोज ठाकरे सरकार और उनके नेताओं के खिलाफ लिखते और बोलते रहते हैं. मोहित कंबोज का कहना है कि ठाकरे सरकार बदले की भावना से आज उनके घर पर बीएमसी के अधिकारियों को भेजी थी.


उन्होंने कहा कि बीएमसी के अधिकारियों को घर भेजकर जांच मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि बदले की भावना से केंद्र सरकार नहीं, ठाकरे सरकार अपनी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है. 


ये भी पढ़ें-Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, ममता सरकार को दिए ये निर्देश


आर्थिक संकट से जूझ रहा है श्रीलंका, भारत में दाखिल हो रहे श्रीलंकाई, जानें 10 बड़ी बातें