मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच आज प्रदेश बीजेपी के नेता राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बीजेपी नेताओं की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी के साथ ये बैठक सुबह लगभग 10.30 बजे होगी. इस बैठक के बाद बीजेपी नेता मीडिया को संबोधित करेंगे जिससे कुछ बातें स्पष्ट तौर पर सामने आ सकती हैं.


राज्यपाल से मुलाकात के लिए जाने वाली बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल करेंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंतीवार भी इस दल में शामिल रहेंगे. बता दें कि राज्य विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक दल फैसला ले सकते हैं.


आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. चुनाव में बीजेपी का शिवसेना के साथ गठबंधन था जिसे 56 सीटें मिली हैं. प्रदेश में कांग्रेस और एनसीपी ने भी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस चुनाव में 44 और एनसीपी 54 सीटें जीतने में कामयाब रही है.


राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. हालांकि, बीजेपी-शिवसेना के पास सरकार बनाने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन नहीं पा रही है. इसे लेकर मामला फंसा हुआ है.


यह भी पढ़ें-


स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कर रही है ताजमहल से ज्यादा कमाई, आंकड़ा जानकर हैरान रह जाएंगे


IRCTC से बुक करते हैं टिकट तो इस फीचर के बारे में जानें, बेहद तेजी से मिलेगा कन्फर्म टिकट