Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार से काफ़ी नाराज़ हैं पूर्व सैनिक, बोले- फडणवीस आजकल नहीं दे रहे तवज्जों
Maharashtra: महाराष्ट्र में 10 लाख पूर्व सैनिकों का संगठन इस समय बीजेपी से काफी नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी उनकी समस्याओं का निदान नहीं कर रही है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए भी सभी पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली हैं. मगर इस समय बीजेपी से जुड़ा 10 लाख पूर्व सैनिकों का संगठन पार्टी के कार्य शैली से काफी नाराज चल रहा है. इससे बीजेपी को आगामी चुनाव में बड़ा झटका लग सकता है.
इस संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस आजकल उन्हें तवज्जों नहीं दे रहे हैं और उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है. फडणवीस से मिलने का समय भी इन लोगों को नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से पूर्व सैनिकों की तमाम समस्याओं निदान नहीं हो पा रहा है. न ही इन पूर्व सैनिकों के संगठन को पार्टी में उचित सम्मान मिल रहा है.
बीजेपी दफ्तर में जाकर जताई नाराजगी
आज इन पूर्व सैनिकों ने मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी दफ्तर में जाकर अपनी ताकत दिखाई और बीजेपी के सामने अपनी नाराजगी भी जताई. साथ ही बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले से मुलाकात भी की.
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष से की गई शिकायत
पूर्व सैनिकों के संगठन अध्यक्ष नारायण अंकुशे के मुताबिक, बहुत उम्मीदों के साथ पूर्व सैनिकों ने बीजेपी का दामन थामा था. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी समस्याओं पर बीजेपी ध्यान देगी लेकिन बीजेपी अपने वादे पर खरी नहीं उतर रही है, जिसकी शिकायत आज महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बवनकुले से की गई.
पीएम मोदी पर किया था भरोसा
इस संगठन का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी भरोसा किया था, लेकिन उन लोगों की परेशानियों का हल बीजेपी नहीं कर रही है. इसके वजह से वे लोग काफी हताश और परेशान हैं. उनका कहना है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो बहुत जल्द उनका संगठन बीजेपी का दामन छोड़ देगा. इससे राज्य में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें : PM Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी का सूरत में रोड शो, लोगों में जबरदस्त उत्साह, थोड़ी देर में होगी जनसभा