मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस के मद्देनज़र लागू लॉकडाउन के बीच भारतीय जनता पार्टी का एक सदस्य लॉकडाउन के नियमों को तोड़ता हुआ पाया गया. महाराष्ट्र के वर्धा से बीजेपी एमएलए पर आरोप है कि उन्होंने लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर राशन का वितरण किया. उन्होंने गरीबों को अपने घर पर अपने जन्मदिन के दिन राशन बांटे.


घटना की पुष्टि करते हुए सब डिविजनल अधिकारी (SDO) हरीश धार्मिक ने कहा कि विधायक दादाराव केचे पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधायक ने लॉकडाउन के दौरान प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी.


विधायक के घर के बाहर मुफ्त में अनाज लेने के लिए कम से कम 100 लोग एकत्रित हुए थे जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें तितर बितर किया. विधायक ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी और यह उनके खिलाफ विपक्षी दलों की ‘राजनीतिक साजिश’ है.