Sushant Rajput Disha Salian Death Case: BJP विधायक नितेश राणे बोले- आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट, तभी आएगा सच सामने
Sushant Rajput Disha Salian Death Case:

Sushant Rajput Disha Salian Death Case: महाराष्ट्र की राजनीति में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर से गरमा गया है. भाजपा के विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. राणे ने एकनाथ शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले के आरोपों को आधार बनाकर ये मांग की. सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले पर सवाल पूछे जाने पर नितेश राणे ने कहा कि शेवाले के आरोपों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, क्योंकि वह लंबे समय तक ठाकरे परिवार के करीबी रहे हैं.
सच सामने लाने के लिए जरूरी है नार्को टेस्ट- राणे
भाजपा विधायक नितेश राणे ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर प्रेस से बातचीत में कहा कि आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए. ऐसा होने पर ही सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत का सच सामने आ सकेगा. बता दें कि 28 वर्षीय दिशा सालियान ने आठ जून 2020 को कथित तौर पर मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, 14 जून को बांद्रा इलाके में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका हुआ पाया गया था.
दोनों मौतों पर जमकर हुई है राजनीति
राजपूत और सालियान की मौतें महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिन महाराष्ट्र विधानसभा में भी दोनों की मौतों का मामला उठाया गया था. विधानसभा में नितेश राणे के साथ शिंदे गुट के विधायक भरत गोगावले इन मौतों की जांच की मांग की थी.
ये भी पढ़ें:
Sara Ali Khan ने अचानक क्यों शेयर की सुशांत सिंह राजपूत के साथ की ये फोटोज, वजह जान भावुक हो जाएंगे!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

