महाराष्ट्र में Love Jihad कानून बनाने की मांग तेज, BJP विधायक नितेश राणे ने शिंदे-फडणवीस से की मुलाकात
Law Against Love Jihad: BJP विधायक नितेश राणे ने बताया कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने लव जिहाद के खिलाफ कानून की मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
![महाराष्ट्र में Love Jihad कानून बनाने की मांग तेज, BJP विधायक नितेश राणे ने शिंदे-फडणवीस से की मुलाकात Maharashtra BJP MLA Nitesh Rane demanded Strict Law on Love Jihad and Anti Conversion law CM Eknath Shinde Deputy chief minister Devendra Fadnavis महाराष्ट्र में Love Jihad कानून बनाने की मांग तेज, BJP विधायक नितेश राणे ने शिंदे-फडणवीस से की मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/c4809b724f9661f9b0de1eb1d44d8a7a1672289272599626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Love Jihad Law: महाराष्ट्र में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड और तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले के बाद लव जिहाद कानून बनाने की मांग तेजी से बढ़ रही है. भाजपा विधायक नितेश राणे ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार से लव जिहाद कानून बनाने की मांग की है. नितेश राणे के साथ महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह ही धर्मांतरण रोधी कानून भी मांग की.
एक हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लव जिहाद कानून बनाने को लेकर इशारा किया था. फडणवीस ने कहा था कि राज्य में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार अन्य राज्यों में बने कानूनों का अध्ययन कर रही है. महाराष्ट्र सरकार जल्द महिलाओं के हित में फैसला लेगी. हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा था कि शिवसेना-भाजपा सरकार अंतरधार्मिक शादियों के खिलाफ नहीं है.
लव जिहाद कानून के लिए निकाले जा रहे मोर्चे
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून की मांग को लेकर कई संगठनों की ओर से पूरे महाराष्ट्र में मोर्चे निकाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल समेत हमने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर लव जिहाद के साथ धर्मांतरण रोधी कानून भी बनाने की मांग की है.
आने वाले महीनों में बन जाएगा कानून
नितेश राणे ने ये भी बताया कि शिंदे और फडणवीस ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. जो इशारा है कि आने वाले कुछ महीनों में सख्त कानून बनाया जा सकता है. बता दें कि फडणवीस ने कुछ दिन पहले लव जिहाद कानून से जुड़े एक सवाल पर कहा था कि हमने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन हम दूसरे राज्यों में बने कानूनों का अध्ययन कर रहे हैं.
लव जिहाद से हुई थी तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले की तुलना
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले के बाद महाराष्ट्र की सियासत में लव जिहाद कानून को लेकर बहस तेज हो गई थी. महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने दावा किया था कि तुनिषा की मौत लव जिहाद का ही मामला है और शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इसके खिलाफ सख्त कानून लाने पर विचार कर रही है. भाजपा विधायक अतुल भटखालकर ने पुलिस से इस मामले की जांच लव जिहाद के एंगल से भी करने की मांग की थी. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा था कि दक्षिणपंथी पार्टी अपने सियासी एजेंडा को साधने के लिए तुनिषा की मौत का इस्तेमाल कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)