मुंबई: बीजेपी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को हाथ मिलाने का ऑफर दिया है. हालांकि, इसके लिए बीजेपी ने एक शर्त रखी है. महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल का कहना है कि अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का विरोध छोड़ दें तो बीजेपी उन्हें साथ लेने के बारे में सोच सकती है. बता दें कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात हुई थी. तब से दोनों दलों के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही है.

उधर आज राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के नए झंडे का अनावरण किया. पुराने झंडे के तीन रंगों को बदलते हुए नए झंडे में सिर्फ भगवा रंग है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि साल भर पहले से वे झंडे को बदलने की सोच रहे थे. ठाकरे ने कहा कि भगवा उनके डीएनए में है. कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ कीचड़ न उछालें.

महाराष्ट्र: शरद पवार का दावा- अल्पसंख्यकों ने बीजेपी को वोट नहीं किया, NCP के शिवसेना से हाथ मिलाने पर कोई आपत्ति नहीं

घुसपैठियों का किया जिक्र

राज ठाकरे ने कहा कि वे कई सालों से बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अच्छा काम किया तो उनका अभिनंदन किया. धारा 370 और राम मंदिर के मुद्दे पर पीएम मोदी का अभिनंदन किया. पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार को हमारा समर्थन है. घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए मुंबई के आजाद मैदान में मोर्चा 4 फरवरी को निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि एनआरसी वगैरह ठीक है लेकिन सबसे पहले समझौता एक्सप्रेस को बंद किया जाए.

एमएनस प्रमुख ने ये भी कहा कि जो देश के मुस्लिम हैं उन्हें हम नकार नहीं सकते. हम एपीजे अब्दुल कलाम, जहीर खान और जावेद अख्तर जैसे लोगों को दूर नहीं कर सकते. जो लोग देश में अशांति फैलाएंगे उनके रास्ते के बीच में हम आएंगे.