(Source: Poll of Polls)
महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने से किया इनकार, राज्यपाल से कहा- हमारे पास नंबर नहीं
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए शनिवार को आमंत्रित किया था. अब बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने आज बैठकों के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और कहा कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम बहुमत जुटाने में असफल रहे.
उन्होंने कहा, ''जनादेश होने के बावजूद शिवसेना ने साथ में सरकार बनाने में अनिच्छा जाहिर की. ऐसे में हम सरकार नहीं बनाएंगे. यही राज्यपाल को बताने आए थे. शिवसेना यदि जनादेश का अपमान करके कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाना चाहती है तो उन्हें बधाई.''
बीजेपी ने 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में 105 सीटें जीती थीं जबकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं लेकिन दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है. 13वीं विधानसभा का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया.
शिवसेना ने 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजों के बाद ढ़ाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग की. जिसे बीजेपी ने ठुकरा दिया. शिवसेना का दावा है कि चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच कोई बैठक भी नहीं हुई है. इस बीच विधानसभा का कार्यकाल शनिवार को खत्म होने के दिन राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया.
महाराष्ट्र: BJP के इनकार के बाद अब राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्योता
अब बीजेपी ने आज दिन में मुंबई में दो बार बैठक की. बैठक में बहुमत का आंकड़ा नहीं छूने की स्थिति में सरकार नहीं बनाने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे और सुधिर मुंगटीवार ने राजभवन जाकर बीजेपी के फैसले से राज्यपाल को अवगत करा दिया.
ऐसी चर्चा है कि शिवसेना शरद पवार की पार्टी एनसीपी से गठबंधन कर सरकार बना सकती है और इस सरकार को कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी. हालांकि कांग्रेस और एनसीपी इससे इनकार करती रही है. आज ही महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर में पार्टी के 44 विधायकों से रिसॉर्ट में मिले.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक के बाद कहा कि हमें विपक्ष में बैठने का मैंडेट मिला है. वही फैसला हमारा है. इसके बाद हाईकमान क्या निर्णय लेंगे ये उन पर छोड़ा हुआ है. कांग्रेस और एनसीपी विपक्ष में बैठकर काम करे, यही हमारा निर्णय है. वे (बीजेपी-शिवसेना) सरकार बनाने के लिए कोशिश करें. हम विपक्ष में बैठकर काम करने की तैयारी में हैं.
महाराष्ट्रः शायराना अंदाज में संजय राउत का देवेंद्र फडणवीस पर हमला, कहा- जो खानदानी रईस हैं...