मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को दोहराया कि 2014 के विपरीत बीजेपी और शिवसेना आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. कांग्रेस और एनसीपी के चार विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी, शिवसेना और सहयोगी दल राज्य विधानसभा चुनावों में अधिकतम सीटें जीतने का रिकार्ड तोडेंगे. फडणवीस के बयान ने फिलहाल उन अफवाहों को शांत कर दिया है जिसमें कहा गया था कि दोनों दल कांग्रेस और एनसीपी से आए नेताओं को जगह देने के लिए चुनाव अलग-अलग लड़ सकते हैं.


एनसीपी के तीन और कांग्रेस के एक विधायक ने मंगलवार को राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. वे मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की मौजूदगी में बुधवार की सुबह बीजेपी में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा, ''बीजेपी, शिवसेना और सहयोगी दल एकसाथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हम महाराष्ट्र में अधिकतम सीटें जीतने का रिकार्ड तोड़ना चाहते हैं.''


फडणवीस गुरुवार को पूर्वी महाराष्ट्र में अमरावती जिले से एक महीने की 'महाजनादेश यात्रा' शुरू करने वाले हैं. यात्रा 31 अगस्त को उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक में संपन्न होगी. बीजेपी और शिवसेना ने 2014 का चुनाव अलग-अलग लड़ा था लेकिन वे बीजेपी नीत सरकार के लिए एकसाथ आ गये थे.


प्लास्टिक और मिलावटी खाने की वजह से बढ़ रहा है कैंसर


यह भी देखें