महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री पद से समझौता नहीं करेगी बीजेपी, कहा- शिवसेना से चर्चा के लिए दरवाजे खुले हैं- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने कहा कि वह सीएम पद से समझौता नहीं करेगी. इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने कहा कि चर्चा के लिए शिवसेसा के लिए उनके दरवाजे खुले हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे. अबतक राज्य में सरकार नहीं बन पाई है.
बीजेपी सूत्रों ने कहा, ‘’हम लोग देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं. बातचीत के लिए शिवसेना के लिए हमारे दरवाजे खुले हुए हैं. सीएम पद से कोई समझौता नहीं होगा. हम लोग मंत्री विभाग के बंटवारे के लिए खुले हुए हैं.’’
BJP Sources: We are waiting and watching. Our doors are open to discussions with Shiv Sena. There will be no compromise on CM post. We are open to distribution of ministerial portfolios. #Maharashtra pic.twitter.com/rEthOcyD4O
— ANI (@ANI) November 4, 2019
जाहिर है कि 24 अक्टूबर को आए चुनाव नतीजों के बाद से ही शिवसेना और बीजेपी में कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है. रविवार को संजय राउत ने ये कहकर सियासी पारा चढ़ा दिया कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन हैं.
दिल्ली-NCR में कंस्ट्रक्शन पर लगा बैन तोड़ने पर 1 लाख जुर्माना, कचरा जलाने पर ₹5000 फाइन- SC
उधर आज दिल्ली में देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई. साथ ही साथ राज्य में सहयोगी पार्टी शिवसेना को लेकर जारी तल्खी पर भी चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कौन क्या बोलता है इसपर वे कुछ नहीं कहेंगे. हालांकि उन्होंने ये दावा जरूर किया कि महाराष्ट्र में जल्द सरकार बनेगी.
दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच असली लड़ाई मंत्री पद की संख्या को लेकर है. सूत्रों ने यहां तक कहा कि अब शिवसेना सीएम पद को लेकर नहीं अड़ी हुई है. इतना ही नहीं बीजेपी, शिवसेना को 16 मंत्री पद देने के लिए तैयार है हालांकि शिवसेना 17 मंत्री पदों की मांग कर रही है. कहा तो ये भी जा रहा है कि शिवसेना चाहती है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री न बनें. गौरतलब है कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. उसने 105 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें