महाराष्ट्र: बीजेपी के लिए खुशखबरी, पंचायत चुनाव में 50% सीटों पर कब्जा जमाया
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया. उन्होंने कहा, 'लोगों ने प्रधानमंत्री और राज्य सरकार के विकास के एजेंडे में भरोसा जताया है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने जीत का सेहरा राज्य सरकार की योजनाओं के सिर बांधा.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी कुशखबरी आयी है. कल विदर्भ, मराठवाड़ा , उत्तरी महाराष्ट्र और पश्चमी महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. इन चुनाव में बीजेपी ने लगभग 50% सीटों पर कब्जा जमाया है.
किसे मिलीं कितनी सीटें? सोमवार को 2,974 पंचायत के नतीजे घोषित किए गए, इनमें 1457 सीटों पर बीजेपी, 222 सीटों पर शिव सेना, 301 पर कांग्रेस और 194 सीट पर एनसीपी ने बाजी मारी. बाकी की सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गयीं. सात अक्टूबर को 16 जिलों की 3,131 ग्राम पंचायत के नतीजे घोषित हुए थे. जिनमें 79% मतदान हुआ था.
प्रधानमंत्री ने जनता का शुक्रिया किया, सीएम को दी बधाई इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया अदा किया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के लिए मैं महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिुया करता हूं. ये शानदार जीत दिखाती है कि ग्रामीण इलाकों में किसान, युवा, गरीब बीजेपी के विकास के एजेंडे की ओर बढ़ रहे हैं. मैं देवेंद्र फडणवीस और रावसाहेब पाटिल दानवे का शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई देता हूं.''
सीएम ने जीत श्रेय विकास के एजेंडे को दिया महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया. उन्होंने कहा, 'लोगों ने प्रधानमंत्री और राज्य सरकार के विकास के एजेंडे में भरोसा जताया है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने जीत का सेहरा राज्य सरकार की योजनाओं के सिर बांधा.
एक वरिष्ठ बीजेपी नेता के मुताबिक विदर्भ और मराठवाड़ा में पार्टी ने पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया है. फडणवीस सरकार की 29,000 ग्राम पंचायतों का डिजिटलीकरण करना और लोनमाफी जैसे एलान से बीजेपी को फायदा हुआ.