महाराष्ट्र: पालघर हत्याकांड पर न्याय के लिए बीजेपी का पालघर कूच, निकाली 'जन आक्रोश यात्रा'
बीजेपी विधायक व प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि पालघर जिले की जिस भूमि पर उनके साथ छल हुआ, उन्हें मारा गया, उन पर अन्याय हुआ, वहा बैठकर न्याय की गुहार लगाएंगे.
मुम्बई: पालघर में साधुओं की हत्याकांड को 211 दिन पूरे हो चुके हैं पर अभी भी पीड़ित परिवार और संत समाज को न्याय नहीं मिलने पर बीजेपी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. एक तरफ जहा बीजेपी, मौजूदा महाराष्ट्र विकाश आघाड़ी सरकार को हिन्दू विरोधी बता रही है वही शिवसेना का कहना है कि हमे हिंदुत्व के लिए किसी के सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं है.
बीजेपी विधायक व प्रवक्ता राम कदम ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि 16 अप्रैल 2020 को कोरोना लॉकडाउन के दौरान पालघर जिले में 2 साधुओं सहित कुल 3 लोगों की निर्मम हत्या को 211 दिन बीत जाने पर भी पीड़ितों और संत समाज को न्याय नहीं मिला है. यह मामला कोर्ट में लंबित है और जल्द फैसले की उम्मीद है. लेकिन पालघर हत्याकांड की जांच CBI द्वारा हो इसलिए हम हांथो में दीप जलाकर सैकड़ों लोगों के साथ पालघर कूच करेंगे. बीजेपी ने इसे जन आक्रोश यात्रा का नाम दिया है.
राम कदम ने कहा,"पालघर जिले की वह भूमि जहां 16 अप्रैल 2020 को बुजुर्ग निष्पाप साधुओं को निर्दयता, क्रूरता से मारा गया. जिस जगह साधुओं ने जीवन के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राण त्याग दिए उसी जगह पर दीप जलाकर साधुओं की आत्मा की शान्ति और न्याय के लिए सामूहिक प्रार्थना करेंगे."
पालघर जिले की जिस भूमि पर उनके साथ छल हुआ, उन्हें मारा गया, उन पर अन्याय हुआ, वहा बैठकर न्याय की गुहार लगाएंगे. हाथों पर काली पट्टी बांधकर महाराष्ट्र सरकार के विरोध में भूख हड़ताल करेंगे. जहा हत्या हुई वहां साधुओं की मंदिर रूपी स्मारक बने यह हमारी मांग है. साधू हत्याकांड को 211 दिन बीत गए, देश की जनता और समूचा संत, महंत, साधू समाज न्याय की गुहार महाराष्ट्र सरकार से लगा रहा है. कब मिलेगा न्याय ? कब मिलेगी उन निष्पाप स्वर्गीय साधुओं की आत्मा को शांति ? महाराष्ट्र की सरकार कब सौपेंगी CBI को जांच ?
महाराष्ट्र सरकार ने अदालत में कही ये बात
पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या का मामला सीबीआई को सौंपने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई बेंच के उपलब्ध न होने के चलते एक हफ्ते के लिए टल गई है. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने अदालत को बताया कि पुलिस मामले की जांच के बाद चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है.
महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत कुल 3 लोगों की हुई निर्मम हत्या के मामले में जांच कर रही सीआईडी ने दहाणु कोर्ट में दो अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की हैं. सीआईडी ने 126 लोगों के खिलाफ पहली चार्जशीट 4995 पन्नों की जबकि 5921 पन्नों की दूसरी चार्जशीट अदालत में दाखिल की.
CID ने अफवाह को घटना की मुख्य वजह माना CID ने अफवाह को घटना की मुख्य वजह माना है. मामले में अब तक 165 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साधुओं की हत्या के मामले में 808 संदिग्धों से पूछताछ हुई . बीजेपी नेता राम कदम का कहना है कि हत्याकांड में कुछ NCP नेताओ के नाम सामने आए थे तो क्या उन्हें बचाने की साजिश हो रही है. इसलिए यह मामला CBI को सौपनी की मांग करते हुए भूख हड़ताल करेंगे.
बीजेपी ने कहा- हिन्दू विरोधी है महाराष्ट्र विकाश आघाड़ी सरकार
बीजेपी ने महाराष्ट्र विकाश आघाड़ी को हिन्दू विरोधी सरकार बताया है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा की शिवसेना के चाल, चरित्र में हिन्दू विरोध दिखता है. सिर्फ वोट लेने के लिए शिवसेना को हिंदुओ की याद आती है. इसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि किसी को भी शिवसेना को हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने की जरूरत नही है. शिवसेना हिंदुत्ववादी थी , है और रहेगी.
मुंबई के साकीनाका में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौजूद बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा बोले-बिहार की जनता ने PM मोदी के काम पर मुहर लगाई