Maharashtra Politics: राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. मुंबई में BMC चुनावों को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी (BJP) इस नवरात्री में मराठी कार्ड खेलने की तैयारी में है. इसी सिलसिले में बीजेपी मतदाताओं को खुश करने के लिए शहर में गरबा महोत्सव का आयोजन करने जा रही है.


महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस सरकार त्योहारों को बड़े पैमाने पर मनाने के बारे में बड़ा अभियान चलाने जा रही है. बीजेपी हमेशा से पिछली अघाड़ी सरकार पर हिंदू त्योहारों को अनुमति नहीं देने का आरोप लगाती रहती थी. इन तैयारियों को देखते हुए बीजेपी विधायक मिहिर कोटेचा ने कहा कि अब महाराष्ट्र में हिंदू सरकार आ गई है और अब यहां गणपति महोत्सव बहुत ध्यान के साथ मनाया जाएगा.


प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर क्या बोले बीजेपी नेता?
बीजेपी नेताओं ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है कि आगामी नवरात्रि महोत्सव मुंबई में बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा और इस बार तो चुनाव भी सर पर हैं. बीजेपी ने मराठी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्रसिद्ध गायक और संगीतकार अवधूत गुप्ते का गरबा कार्यक्रम आयोजित किया है.


बीजेपी नेता कोटेचा ने कहा कि दही हांडी और गणेशोत्सव के बाद मुंबई बीजेपी की ओर से नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है. शिवडी के अभ्युदय नगर स्थित शहीद भगतसिंह मैदान में इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा है और योजना है कि इस आयोजन को मुंबई का सबसे बड़ा उत्सव के रूप में सामने लाया जाए.


गरबा को लेकर क्या बोले बीजेपी नेता?
ये कार्यक्रम 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार आखिरी 2 दिन रात 12 बजे तक गरबा खेलने की इजाजत देगी. अवधूत गुप्ते के अलावा बीजेपी (BJP) ने इस कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध मराठी और हिंदी गायिका वैशाली सामंत और कुछ अन्य सिने जगत से जुड़ी हस्तियों को शामिल किया है.


बीजेपी (BJP) ने इस आयोजन के लिए जंबोरी मैदान, महालक्ष्मी रेस कोर्स और अभ्युदय नगर का चयन किया था हालांकि अंत में बीजेपी ने अभ्युदय नगर के विकल्प को स्वीकार कर लिया क्योंकि यहां पर बड़े पैमाने पर मराठी भाषी (Marathi Language) के लोग रहते हैं.


Lok Sabha Election: सालों बाद 10 जनपथ पहुंचे लालू यादव, नीतीश कुमार संग सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात 


Rajasthan Politics: विधायक दल की मीटिंग से पहले मंत्री धारीवाल के घर पहुंचे गहलोत कैंप के MLA, इस मुद्दे पर हो रही चर्चा