Maharashtra Fake Kidnapping:  महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में एक बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 20 साल के युवक ने पिता से पैसे लेने के लिए अफने अपहरण की झूठी साजिश रच डाली.  हालांकि, युवक की एक चूक ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.


वसई के फादरवाडी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को अपने बेटे के लापता होने जानकारी दी. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को उनका बेटा घर से निकला, लेकिन वापस नहीं आया. पुलिस ने शिकायत मिलने पर लापता होने का मामला दर्ज कर लिया.


पिता ने दर्ज करवाई एफआईआर
पुलिस ने बताया कि बेटे ने अपने पिता को फोन कर कहा कि तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है, अगर पैसा नहीं दिया तो वे उसकी हत्या कर देंगे. इसके बाद पिता ने वालीव पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई और जांच शुरू की गई. पुलिस ने इस अपहरण की गुत्थी को सुलझाने के लिए चार टीम गठित कीं. यह टीम वसई, विरार, नालासोपारा में लड़के का पता लगाने में जुटी थी.


क्यूआर कोड से लोकेशन हुई ट्रैक
इस बीच पिता को एक क्यूआर कोड वॉट्सऐप पर आया और उनसे 30 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया. यह ही क्यूआर कोड बेटे की गिरफ्तारी की वजह बना. पुलिस ने इसी क्यूआर कोड से लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया और उस लोकेशन पर पहुंच गई, जहां वह लड़का था.


युवक ने खुद रची थी अपहरण की कहानी
जब पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो पता चला कि लड़का वहीं आसपास घूम रहा था. थोड़ी देर बाद लड़के को खोजकर उसे पुलिस ने कस्टडी में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया की सारी कहानी फिल्मी है और उसने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रची थी. 


युवक बाइक रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के लिए पिता से पैसे चाहता था इसलिए उसने खुद की किडनैपिंग का बहाना बनाया. जांच के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि उसको अपने पिता से पैसे चाहिए थे, लेकिन पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया था. इस वजह से उसने अपनी झूठी अपहरण की अफवाह फैलाई. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- 'बेटा ई रिक्शा चलाता है...', संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर की मां ने बताई कहानी