आज महाराष्ट्र विधानसभा में बजट पेश होगा, विपक्षी दल कर सकते हैं हंगामा
आज दोपहार दो बजे महाराष्ट्र का 2018-19 का बजट सदन में पेश किया जाएगा.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश होगा. आज दोपहार दो बजे महाराष्ट्र का 2018-19 का बजट सदन में पेश किया जाएगा. बजट सत्र 28 मार्च को समाप्त हो जाएगा.
पिछले साल वित्त मंत्री मुनगंटीवार ने राज्य विधानसभा में 62, 844 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इसमें से 38, 872 करोड़ की धनराशि कर्ज के तौर पर निकाली गई थी.
पिछली बार की तरह इस बार भी विपक्षी दल जमकर हंगामा खड़ा कर सकते हैं. सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या विपक्ष के साथ अपनी सहयोगी शिवसेना को मनाने की है. शिवसेना लगातार सरकार के खिलाफ अपने कड़े तेवर दिखा रही है. शिवसेना किसानों के मुद्दे पर सरकार के रुख के खिलाफ खड़ी है.
पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह 2019 का लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. इससे साफ है कि इस बजट सत्र में शिवसेना विपक्ष से भी ज्यादा आक्रामक रहने वाली है.