रायगढ़: महाराष्ट्र के महाड में पांच मंजिला इमारत ढह गई है. मलबे में 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत-बचाव का कार्य जारी है. अब तक कम से कम 25 लोगों को मलबे से निकाला गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ की टीम भी राहत बचाव कार्य में जुटी है.


एनडीआरएफ ने कहा कि आज करीब छह बजकर 50 मिनट पर रायगढ़ जिले के महाड तहसील के काजलपुरा इलाके में एक इमारत गिर गई. करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है.


सीएम ने ली जानकारी


इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थानीय विधायक और रायगढ़ के जिला अधिकारी से स्थिति की जानकारी ली.






मुख्यमंत्री ने कहा, ''सीएम उद्धव ठाकरे ने विधायक भरत गोगावले और कलेक्टर निधि चौधरी से बात की है. उन्होंने महाड में इमारत गिरने की जानकारी ली.''