Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में शुक्रवार (30 जून) को देर रात बस भीषण हादसा हो गया. हादसे में तीन बच्चों सेमत 25 लोगों की जान चली गई. पुलिस के मुताबिक, नागपुर से औरंगाबाद रूट पर बस पहले लोहे के खंभे से टकराई और कंट्रोल खोने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बुलढाना के इस हादसे के बाद पीएम मोदी से लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे तक सभी ने दुख जाहिर किया है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दुर्घटनास्थल के लिए कुछ ही देर में रवाना होंगे.
पीएमओ ने ट्वीट कर क्या कहा
बुलढाना बस हादसे के बाद पीएमओ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र के बुलढाना में दर्दनाक बस दुर्घटना के बाद बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में हुए बस हादसे की खबर से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं'.
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर ये लिखा
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बुलढाणा जिले में निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 लोगों की मौत की घटना बेहद चौंकाने वाली और हृदय विदारक है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए और उन्हें सिंदखेड़ाराजा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत खतरे से बाहर है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. हम जिले के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी संपर्क में हैं और हर तरह की मदद तुरंत मुहैया करायी जा रही है.
यह भी पढ़ें:-