Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) जिले में रविवार (11 दिसंबर) को छात्रों से भरी एक बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. रायगढ़ के खोपोली थाना क्षेत्र में 48 छात्रों को लेकर जा रही बस पलटी है. इस हादसे में अब तक 2 छात्रों की मौत हो चुकी है. हादसे में कई छात्र घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. सीनियर पुलिस निरीक्षक गौरी मोरे पाटिल ने कहा कि छात्र पिकनिक मनाकर लौट रहे थे, तभी बस पलट गई. हादसे में दो छात्रों की जान चली गई, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. 


ये बस मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है. छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. ये बस मुंबई के चेंबूर से मावल के लिए निकली थी. यह बस मावल स्थित थीम पार्क में गई थी. मावल से लौटते समय बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि ये छात्र किसी प्राइवेट कोचिंग सेंटर के हैं.






मौके पर पहुंचा पुलिस-प्रशासन


हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया. सभी घायल मरीजों को प्रशासन के जरिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्रों को खोपोली के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार लोगों की मदद के लिए खोपोली पुलिस जुटी हुई है. 


ये भी पढ़ें- 


Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-93 में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके में मची भगदड़