Maharashtra By-Election: जिला परिषद उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, जानें- कांग्रेस, NCP और शिवसेना का हाल
महाराष्ट्र में बीजेपी ने 85 जिला परिषद सीटों के उपचुनाव में 22 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिणामों में यह जानकारी दी गई है.
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को महाराष्ट्र के आधा दर्जन जिलों की 85 जिला परिषद सीटों के उपचुनाव में 22 सीटों पर जीत मिली. जबकि कांग्रेस को 144 पंचायत समिति सीटों में से 36 पर जीत हासिल हुई. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिणामों में यह जानकारी दी गई है.
छह जिला परिषदों धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर, पालघर की 84 रिक्त सीटों और 37 पंचायत समितियों की 141 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ और बुधवार को मतगणना हुई. इसके अलावा, एक जिला परिषद सीट और तीन पंचायत समिति वार्ड में उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हुआ.
छह जिला परिषदों की 85 सीटों में से, बीजेपी ने सबसे अधिक 22 सीटें जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ एमवीए (महा विकास अघाड़ी) के घटक दलों कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना ने क्रमशः 19, 15 और 12 सीटों पर जीत हासिल हुई. एमवीए को कुल 46 सीटों पर जीत हासिल हुई.
गुजरात में भी बीजेपी की सत्ता बरकरार
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने बीते मंगलवार गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) में अपनी सत्ता बरकरार रखी और दो अन्य नगर निकायों में जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी से देवभूमि-द्वारका जिले में भानवड नगरपालिका को छीन लिया.
मोदी ने गुजरात की जनता का किया आभार
चुनाव परिणाम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पूरे गुजरात और गांधीनगर नगर निगम चुनावों के नतीजे गुजरात और बीजेपी के लोगों के बीच गहरे जुड़ाव की पुष्टि करते हैं. हमें बार-बार आशीर्वाद देने के लिए लोगों का आभार. जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने के लिए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई.
यह भी पढ़ें.