Maharashtra Cabinet Decision: उद्धव ठाकरे कैबिनेट का बड़ा फैसला, औरंगाबाद का नाम 'संभाजीनगर' होगा, उस्मानाबाद का भी नाम बदला
Maharashtra Cabinet Decision: उद्धव ठाकरे कैबिनेट का फैसला, औरंगाबाद शहर का नाम 'संभाजीनगर' होगा, उस्मानाबाद का भी नाम बदलने का फैसला लिया है.
Maharashtra Cabinet Decision: कुर्सी पर संकट के बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने औरंगाबाद शहर का नाम 'संभाजीनगर' रखने की स्वीकृति दी है. वहीं उस्मानाबाद शहर का नाम 'धाराशिव' कर दिया गया है. नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए स्वीकृति दी गई है. बता दें कि औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक के दौरान कई मंत्रियों ने नाम बदलने को लेकर आपत्ति जताई.
महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसले ऐसे समय में लिए हैं जब राज्यपाल ने गुरुवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए कहा है. हालांकि शिवसेना ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. अगर शीर्ष अदालत का फैसला पक्ष में नहीं आया तो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को कुर्सी गंवानी पड़ सकती है.
इस बीच कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा आपने ढाई साल मेरा सहयोग किया. आभारी हूं. इन ढाई साल में मुझसे गलती हुई हो, अपमान हुआ हो तो माफ़ी चाहता हूं. उन्होंने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोगों ने दगा भी किया. मंत्रालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी और संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने नमन किया.
#WATCH | Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray leaves from Mantralaya in Mumbai, after the state cabinet meeting concludes. pic.twitter.com/la9y25r4HE
— ANI (@ANI) June 29, 2022
शिंदे का दावा
बता दें कि पिछले दिनों मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना में बगावत कर दी थी. उनके खेमे में शिवसेना के करीब 39 विधायक हैं. शिंदे का दावा है कि निर्दलीय को मिलाकर उनके पास 50 विधायक हैं. आज ही उन्होंने दावा किया कि हमारे पास दो-तिहाई से अधिक विधायकों का समर्थन है, किसी भी शक्ति परीक्षण की आवश्यक संख्या से अधिक साबित होंगे.
Maharashtra Political Crisis: सियासी संकट के बीच फिर SC पहुंचे नवाब मलिक और अनिल देशमुख, की ये मांग