Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक महीने से अधिक समय से अटका कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार को हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) दिल्ली रवाना हो गए हैं. यहां मंत्रियों के नामों पर बीजेपी नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अस्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं.


सीएमओ ने कहा, ''मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से अधिक व्यस्त रहने के कारण अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. इसलिए उन्होंने एक दिन आराम करने का फैसला किया है.'' उनका गुरुवार का आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर लगातार विपक्षी दलों की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. इसको लेकर शिंदे ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में भले ही पूर्ण मंत्रिमंडल न हो लेकिन सरकार कुशलतापूर्वक काम कर रही है.


उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा. फिलहाल राज्य के मंत्रिमंडल में शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केवल दो सदस्य हैं. दोनों ने 30 जून को शपथ ली थी.


कौन-कौन नेता बनेंगे मंत्री?


सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर शिंदे गुट और बीजपी में सहमति बन गई है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के आठ और एकनाथ शिंदे गुट से सात नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 


बीजेपी चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर, राधाकृष्ण विखे पाटिल, रवि चव्हाण, बबनराव लोणीकार और नितेश राणे को मंत्री बना सकती है. वहीं शिंदे खेमे से दादा भूसे, उदय सामंत, दीपक केसरकर, शंभू राजे देसाई, संदीपन भुमरे, संजय शिरसाठो, अब्दुल सत्तार और बच्चू कडू या रवि राणा मंत्री बन सकते हैं.


Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे सरकार का फैसला, नहीं बढ़ेंगी बीएमसी की सीटें, एमवीए सरकार के फैसले को किया रद्द


Sanjay Raut News: ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया