महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार: कांग्रेस विधायक पर शपथ ग्रहण के दौरान गुस्सा हुए राज्यपाल कोश्यारी, जानिए वजह
कांग्रेस विधायक पर शपथ ग्रहण के दौरान राज्यपाल कोश्यारी गुस्सा हो गए. उन्होंने कहा कि जितना लिखा है उतना ही पढ़ें.
मुंबई: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार किया गया और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पिछले डेढ़ महीने में दूसरी बार पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. अजित पवार के अलावा कांग्रेस, शिवसेना और NCP के कोटे के अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली.
हालांकि शपथ ग्रहण समारोह में विवाद हो गया. विवाद उस वक्त हुआ जब कांग्रेस के कोटे से नेता केसी पाडवी ने शपथ लेते समय कुछ लाइन अपनी तरफ से जोड़ दी. इस पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नाराज हो गए. उन्होंने तुरंत केसी पाडवी को फटकार लगाते हुए कहा कि जो लिखा है केवल वही पढ़ें. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फिर केसी पाडवी को दोबारा शपथ दिलवाया.
अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले उन्होंने NCP से बगावत करते हुए BJP से हाथ मिला लिया था और 23 नवंबर को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली थी. हालांकि 26 नवंबर को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार तीन दिन में ही गिर गई.
पवार के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी सोमवार को कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. NCP नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल, विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व वेता धनंजय मुंडे और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजय वडेट्टीवार ने भी शपथ ली.
राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने नए मंत्रियों को विधान भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रांकापा नेता शरद पवार मौजूद थे. NCP नेता दिलीप वाल्से पाटिल, धनंजय मुंडे और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।