Irfan ka Cartoon: महाराष्ट्र में सचिव करेंगे मंत्री का काम, एकनाथ शिंदे के सरकार बनने के एक महीने बाद भी नहीं हुआ कैबिनेट विस्तार, देखें कार्टूनिस्ट इरफान का तंज
Irfan's Cartoon on Maharashtra Cabinet Expansion: सचिव साहब एमएलए साहब से कहते, 'पहले आप मंत्री थे, अब हम हैं!' कार्टून में विधायक साहब चुप खड़े हैं.
Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र बीजेपी के समर्थन से शिंदे गुट की नई सरकार तो बन गई लेकिन अभी तक मंत्री नहीं बने हैं. शिंदे सरकार को 5 अगस्त को होने वाला कैबिनेट विस्तार टल चुका है. एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बने हुए एक महीने से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक मंत्रियों ने शपथ नहीं ली. मंत्री ना होने के कारण काम पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. विभिन्न विभागों के काम सहीं से नहीं हो पा रहे हैं. कार्य नहीं होने के कारण विकास के काम में देरी हो रही हैं. विकास के काम प्रभावित ना हो इसलिए शिंदे सरकार ने मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के अधिकार सचिवों को देने का फैसला किया है. इसका आदेश राज्य के मुख्य सचिव ने जारी कर दिए हैं.
आईए देखें कि क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून
आज के इरफान के कार्टून में दो व्यक्ति दिख रहे हैं. एक आदमी कुर्सी पर बैठा है तो दूसरा एक बैग लेकर (एमएलए लिखा) खड़ा है. बैठा हुआ आदमी सचिव औऱ खड़ा हुआ आदमी विधायक है. सचिव साहब एमएलए साहब से कहते, 'पहले आप मंत्री थे, अब हम हैं!' कार्टून में विधायक साहब चुप खड़े हैं. ऐसा लगता है कि विधायक के पास कहने के लिए कुछ बचा नहीं है.
क्यों कैबिनेट विस्तार में देरी हो रही है?
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के गुट की ओर से याचिका दायर की गई है. यह याचिका शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर है. दूसरी ओर एकनाथ शिंदे गुट की ओर से भी चुनाव आयोग में 'असली शिवसेना' कौन है इसको लेकर याचिका दायर है. कोर्ट ने 4 अगस्त यानी मंगलवार को चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वो 'असली शिवसेना' कौन है? इसको लेकर अभी फैसला नहीं करें. न्यायालय सोमवार यानी आठ अगस्त को मामले को संवैधानिक बेंच को भेज सकता है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra News: क्या कैबिनेट विस्तार में देरी का कामकाज पर पड़ रहा असर? सीएम शिंदे ने दिया जवाब