मुंबई: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार की स्थिति आखिरकार साफ हो ही गई. 30 दिसंबर को विधान भवन परिसर में कुल 36 नए मंत्री शपथ लेंगे. मंत्री पद के लिए कुछ नए नेताओं के नाम भी शामिल किए गए हैं. एनसीपी से शपथ लेने वाले सबसे बड़े नामों में अजित पवार हैं. सूत्रों का कहना है कि अजित पवार को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है. राजेंद्र शिंगणे, बालासाहेब पाटील, मकरंद पाटील, बबनदादा शिंदे, सरोज अहिरे, धर्मराव बाबा आत्राम, अदिती तटकरे और संग्राम जगतापका के नामों पर भी चर्चा है.


दिलीप पाटील
दिलीप पाटील पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हैं. इनके पास संसदीय कामकाज का बड़ा अनुभव है और 15 साल मंत्री के रूप में कामकाज संभाल चुके हैं. दिलीप पाटिल शरद पवार के बेहद करीबी माने जाते हैं.


हसम मुश्रीफ
इन्होंने कोल्हापूर में एनसीपी का नेतृत्व किया और पार्टी के अल्पसंख्यक चेहरा हैं.


धनंजय मुंडे
अजित पवार के करीबी, विरोधी पक्षनेता के तौर पर किया अच्छा काम, अच्छे वक्ता, पंकजा मुंडे को हराकर अपना नेतृत्व साबित किया.


अनिल देशमुख
विदर्भ के नेता, पूर्व मंत्री, शरद पवार के करीबी.


नवाब मलिक
मुंबई में पार्टी की कमान संभाली, मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़े रहे, प्रवक्ता का काम बेबाक तरीके से निभाया, अल्पसंख्यक समाज के बड़े चेहरे हैं.


जितेंद्र आव्हाड
शरद पवार के करीबी, ठाणे में पार्टी का नेतृत्व किया.


राजेश टोपे
- पूर्व मंत्री, अजित पवार के करीबी.


कांग्रेस के संभावित नाम


अशोक चव्हाण
- राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, सरकार चलाने का अनुभव.


पृथ्वीराज चव्हाण
- पूर्व मुख्यमंत्री, दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार में काम करने का बड़ा अनुभव, काफी पढ़े-लिखे हैं.


यशोमती ठाकूर
- कांग्रेस की कार्याध्यक्ष, बड़ी महिला चेहरा हैं.


विश्वजीत कदम
-महाराष्ट्र के दिग्गज नेता पतंगराव कदम के बेटे, सहकार क्षेत्र में पकड, कांग्रेस कार्याध्यक्ष.


विजय वडेट्टीवार
- विरोधी पक्षनेता के तौर पर नाम बनाया, पूर्व मंत्री, आक्रमक नेतृत्व.


के.सी.पाडवी
काँग्रेस कार्याध्यक्ष, आदिवासी चेहरा


सतेज पाटील
पूर्व मंत्री, साफ प्रतिमा, बीजेपी को कोल्हापूर में मात देने में बड़ी भूमिका निभायी.


वर्षा गायकवाड
- दलित चेहरा, पूर्व मंत्री


अमित देशमुख
- पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे, पूर्व मंत्री, लातूर में पार्टी मजबूत बनाई.


सुनील केदार
- विदर्भ का आक्रमक चेहरा, पार्टी के वरिष्ठ नेता


अमीन पटेल
- मुंबई का अल्पसंख्यक चेहरा, साफ छवि


नसीम खान
- अशोक चव्हाण के करीबी, पार्टी हायकमांड से अच्छे रिश्ते.


प्रणिती शिंदे
-पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की सुपुत्री, तीसरी बार विधायक बनी, युवा महिला नेतृत्व


शिवसेना के संभावित मंत्री


शिवसेना ने क्षेत्र के मुताबिक मंत्री पद बांटे हैं.  जिनके नाम चर्चा में है वो हैं-


मुंबई 
अनिल परब
सुनिल प्रभू / रविंद्र वायकर / सुनिल राऊत


कोकण
उदय सामंत
वैभव नाईक / दिपक केसरकर


ठाणे
प्रताप सरनाईक


उत्तर महाराष्ट्र 
सुहास कांदे/ दादा भुसे
गुलाबराव पाटील


पश्चिम महाराष्ट्र
तानाजी सावंत
संभूराजे देसाई / प्रकाश अबिटकर


मराठवाडा
संदिपन भुमरे
अब्दुल सत्तार / संजय शिरसाट


विदर्भात
संजय राठौड़
बच्चू कडू
आशिष जैस्वाल


ये भी पढ़ें-


यूपी फिर से ना जले, इसके लिए की जा रही है ये खास तैयारी


सुसाइड के वक्त घर में अकेले थे कुशल पंजाबी, माता-पिता ने चाबी वाले से खुलवाया दरवाजा