Maharashtra Cabinet Expansion: आखिर एक महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने और सियासी उठापटक खत्म होने के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. मंगलवार सुबह 11 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शिंदे गुट-बीजेपी गठबंधन के विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. चर्चा है कि दोनों पार्टियों और निर्दलियों को मिलाकर करीब 20 नेता शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार का ये पहला चरण होगा. कुछ दिनों बाद फिर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इस मंत्रिमंडल में कौन कौन से नेता शामिल हो सकते हैं? इसकी लिस्ट एबीपी न्यूज़ को हाथ लगी है.

शिंदे खेमे से मंत्रिमंडल के लिये संभावित हैं ये नाम


उदय सामंत- ठाकरे सरकार में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे, 2014 में एनसीपी छोडकर शिव सेना में शामिल हुए, रत्नागिरी विधानसभा सीट से 2004 से लगातार विधायक रहे हैं


संदीपान भुमरे- पैठण सीट से विधायक, 1995 से अब तक 5 बार विधायक रहे, ठाकरे सरकार में रोजगार मंत्री थे.


दादा भुसे- मालेगांव आउटर सीट से विधायक, ठाकरे सरकार में कृषी मंत्री, 4 बार विधायक चुने गये.


शंभुराजे देसाई- पाटन सीट से विधायक,  ठाकरे सरकार में गृह राज्य मंत्री थे, 2004 से अब तक 4 बार विधायक चुने गये हैं.


भरत गोगावले- महाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक, लगातार तीन 2009, 2014 और 2019 में विधायक चुने गए.


राजेंद्र यदरावकर- ठाकरे सरकार में स्वास्थ्य, स्वास्थ्य शिक्षा और सास्कृतिक कार्य राज्य मंत्री थे. शिरोल विधानसभा से निर्दलीय विधायक.


गुलाबराव पाटिल- ठाकरे सरकार में जलआपूर्ति मंत्री थे, जलगांव ग्रामीण सीट से विधायक हैं


बच्चु कडू- असली नाम ओमप्रकाश बाबूराव कडू, 2004 से लगातार अचलपुर सीट से निर्दलीय विधायक, ठाकरे सरकार में जलसंसाधन राज्य मंत्री थे.


संजय शिरसाठ- औरंगाबाद पश्चिम विधान सभा सीट से लगातार तीन बार शिव सेना विधायक.


तानाजी सावंत- परांदा विधानसभा सीट से शिव सेना विधायक, ठाकरे सरकार में जल नियोजन मंत्री.


सदा सरवणकर- 2004 से तीन बार माहिम सीट से शिव सेना विधायक


प्रकाश अभिटकर- कोल्हापुर की राधानगरी विधानसभा सीट से 2 बार शिव सेना विधायक.


आशीष जैसवाल- नागपुर की रामटेक विधान सभा सीट से 4 बार शिव सेना विधायक.


बीजेपी की ओर से संभावित नाम


चंद्रकांत पाटिल- 2019 से महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष, फडणवीस सरकार में राजस्व मंत्री थे, 18 साल की उम्र से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे.


गिरीश महाजन- जामनेर सीट से विधायक, फडणवीस सरकार में जल संसाधन मंत्री थे.


सुधीर मुनगंटीवार- विदर्भ की बल्लारपुर सीट से विधायक, फडणवीस सरकार में वित्त एवं योजना मंत्री.


सुभाष देशमुख- सोलापुर दक्षिण सीट से विधायक, फडणवीस सरकार में सहकारिता मंत्री थे,  2004 से 2009 तक सोलापुर सीट से सांसद थे.


सुरेश खाडे- मीरज से विधायक, फडणवीस सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री थे.


राधाकृष्ण विखे पाटिल- शिर्डी से बीजेपी विधायक.


मंगल प्रभात लोढा- बिल्डर, मलाबार हिल से विधायक, मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष.


रविंद्र चव्हाण- डोंबिवली सीट से 3 बार विधायक, फडणवीस सरकार में बंदरगाह और नागरी आपूर्ति राज्य मंत्री थे.


विजय कुमार गावित- नांदुरबार से विधायक, पहले एनसीपी में थे.


अतुल सावे- औरंगाबाद पूर्व सीट से विधायक, फडणवीस सरकार में उद्योग और अल्पसंख्यक विकास राज्य मंत्री.


जयकुमार रावल- सिंधखेडा सीट से बीजेपी विधायक, फडणवीस सरकार में पर्यटन मंत्री थे.


संदीप धुर्वे- यवतमाल की अर्नी सीट से विधायक, व्यवसाय से डॉक्टर.


गणेश नाईक- ऐरोली से विधायक, पहले शिव सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस में भी रह चुके हैं.


नितेश राणे- कणकवली विधानसभा सीट से विधायक, नारायण राणे के दूसरे बेटे हैं.


राजेंद्र पाटनी- वाशिम सीट से विधायक हैं.


रणधीर सावरकर- अकोला पूर्व सीट से विधायक हैं.


समीर कुनावर- विदर्भ के हिंगनघाट सीट से विधायक हैं.


देवयानी फरांदे- नासिक सेंट्रल सीट से दो बार विधायक हैं.


यह भी पढ़ें


Defence Expo 2022: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते रद्द की गई थी डिफेंस एक्सपो, अब इस तारीख से होगा आयोजन