महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ
महीने भर पहले 28 नवंबर को जब शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में शपथ ली थी तो उनके साथ और 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तारीख पर तारीख कांग्रेस की वजह से पड़ रही थी.
![महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ Maharashtra cabinet expansion tomorrow, 36 ministers of Shiv Sena-NCP-Congress may take oath महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/25063029/Uddhav-Thackeray.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कल अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. दोपहर को राज्य के विधान भवन में होने वाले शपथ समारोह में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कुल 36 मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ समारोह में शिवसेना के 13, एनसीपी के 13 और कांग्रेस के 10 मंत्री शपथ लेंगे. शिवसेना के 10 कैबिनेट मंत्री होंगे और 3 राज्य मंत्री होंगे. एनसीपी के 10 कैबिनेट मंत्री होंगे और 3 राज्य मंत्री होंगे. कांग्रेस के 8 कैबिनेट मंत्री होंगे और दो राज्य मंत्री होंगे.
महीने भर पहले 28 नवंबर को जब शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में शपथ ली थी तो उनके साथ और 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. उनमें एनसीपी से छगन भुजबल और जयंत पाटील, कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और नितिन रावत और शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई थे. पहले माना जा रहा था कि मंत्रिमंडल का विस्तार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले होगा लेकिन वो हो नहीं सका. उसके बाद 23 दिसंबर को शपथ विधि की तारीख मुकर्रर की गई लेकिन तब भी मंत्रिमंडल का विस्तार टल गया.
दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तारीख पर तारीख कांग्रेस की वजह से पड़ रही थी. कांग्रेस के कोटे से कौन मंत्री होगा इसको लेकर पार्टी में भारी विवाद चल रहा था और नाम तय नहीं हो पा रहे थे. आखिर में कांग्रेस आलाकमान ने नामों की लिस्ट फाइनल करके उद्धव ठाकरे को सौंपी. किस पार्टी को कितने मंत्री पद मिलेंगे इसका फार्मूला सरकार बनने से पहले ही तय हो गया था. ये तय किया गया था कि जिसके जितने ज्यादा विधायक उसको उतने ज्यादा मंत्री पद मिलेंगे. इस लिहाज से सबसे ज्यादा मंत्री 56 विधायकों वाली शिवसेना के हैं और सबसे कम 44 विधायकों वाली कांग्रेस के.
मंत्रिमंडल का विस्तार क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों के आधार पर किया जा रहा है. ये कोशिश की गई है कि महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिले. जैसे विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण और मुंबई. इसी तरह से जातीय आधार पर मराठा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक कोटे तय किए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बजाय महाराष्ट्र विधान भवन के प्रांगण में किया जा रहा है. दोपहर 1 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें-
2022 में CRPF को मिलेगा अत्याधुनिक मुख्यालय, अमित शाह ने किया शिलान्यास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)