महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को हिरासत में लिए गए नवाब मलिक पर पीएमएलए (PMLA) की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. सूत्रों के अनुसार नवाब मलिक की हिरासत मिलने के बाद ईडी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है. हिरासत में भेजे जाने के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट किया, जिसमें उन्हें कुछ पंक्तियां शेयर कीं.


नवाब मलिक के अकाउंट से किया गया ट्वीट


नवाब मलिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रिमांड के फैसले के बाद ट्वीट किया गया, "कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!" इससे पहले भी मलिक ने ट्वीट कर डरने के बजाय लड़ने की बात कही थी. उनके ट्विटर हैंडल से लगातार इस मामले को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं और बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. नवाब मलिक को अब 4 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा. तब तक वह ईडी के दफ्तर में हिरासत में रहेंगे.






महा विकास अघाड़ी के नेता करेंगे आंदोलन


नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बैठक की. पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे. एनसीपी चीफ के घर हुई बैठक में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री छगन भुजबल, हसन मुशरिफ और राजेश टोपे मौजूद थे. सूत्र ने बताया, ‘‘यह बैठक, मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी. ’’ उन्होंने कहा कि बैठक में मलिक के इस्तीफे को लेकर चर्चा हुई. सूत्र ने बताया कि मलिक के इस्तीफा देने की स्थिति में उनका विभाग पार्टी के उनके सहकर्मियों को दिया जाएगा. बैठक में मौजूद रहे एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि नवाब मलिक के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है. दुर्भावना से कार्रवाई की गई है. कल सुबह 10 बजे महात्मा गांधी के पुतले के पास महा विकास अघाड़ी के नेता आंदोलन करेंगे.


यह भी पढ़ेंः नवाब मलिक को 8 दिन की ED रिमांड पर भेजा गया, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ


नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर बोले देवेंद्र फडणवीस, ये गंभीर मामला, देश के दुश्मनों को दी गई जमीन