सोशल मीडिया पर अपने 7 महीने के बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का एक महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अंबाझरी थाने के निरीक्षक नरेंद्र हिवड़े ने बताया कि घटना महाराष्ट्र में नागपुर जिले के पंधाराबोदी इलाके में 24 मई को हुई थी.

पुलिस ने सोमवार को महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. इस वीडियो को आरोपी महिला के किसी रिश्तेदार ने बनाया था, जिसमें सास से बहस के दौरान वह अपने बच्चे को पीटती नजर आती है.

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने अंबाझरी पुलिस को घटना की जानकारी दी. बच्चे का पिता ढोल बजाने का काम करता है, लेकिन कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के कारण अभी वह बेरोजगार है.

हिवड़े ने बताया कि बच्चे की दादी घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है और दो हजार रुपये महीना कमाती है. अधिकारी ने कहा कि एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि बच्चे की मां और दादी के बीच पैसों को लेकर अकसर झगड़ा होता रहता है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 15 मार्च के बाद 24 घंटे में आए कोरोना के सबसे कम केस, मुंबई में दी गई ढील