नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार पर बीजेपी और शिवसेना जारी गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अमित शाह से बिन मौसम बरसात से परेशान किसानों के लिए मदद की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी तरह से मदद का आश्वासन दिया है. वहीं महाराष्ट्र के गतिरोध को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कौन क्या बोलता है, इस पर कुछ नहीं कहूंगा. बता दें कि शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमलावर है.च


देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''अमित शाह से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा- सत्ता के समीकरण में कौन क्या कह रहा है इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. कौन क्या बोलता है, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता. कई लोग कह रहे हैं लेकिन BJP इस पर कुछ नहीं कहेगी. महाराष्ट्र में जल्द सरकार बनेगी, हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं.''


दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलेंगे शरद पवार, महाराष्ट्र में जारी गतिरोध पर होगी चर्चा


बीजेपी और शिवसेना में चल रही बातचीत
इस बीच खबर है महाराष्ट्र में जारी गतिरोध को खत्म करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. बीजेपी और शिवसेना के बीच मामला को सुलझाने के लिए बातचीत शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच पूरी लड़ाई मंत्री पदों की संख्या को लेकर फंसी हुई है. सूत्रों की मानें तो शिवसेना अब सीएम पद पर नहीं अड़ी है.


बीजेपी शिवसेना को 16 मंत्री पद देने पर राजी है जबकि शिवसेना का 17 से कम मंत्री पद पर नहीं मान रही है. सूत्रों का यह भी कहना है कि शिवसेना को वित्त एवं राजस्व मंत्रालय भी दिया जा सकता है. एक थ्योरी ये भी निकल आ रही है कि शिवसेना देवेंद्र फडणवीस को सीएम नहीं बनने देना चाहती बल्कि उनकी जगह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी या किसी अन्य नेता को सीएम बनाना चाहती है.


महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस का दावा- सरकार बनाने को लेकर जल्द खत्म होगा गतिरोध


आज राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना नेता
सरकार बनाने पर फंसे पेंच के बीच शिवसेना के नेता आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र के राज्यपाल कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत पार्टी के सीनियर नेताओं से राज्यपाल से मिलेंगे. शिवसेना के नेता राज्यपाल से ये अपील करेंगे कि वे महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए न्योता दें. जाहिर है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से अभी तक किसी पार्टी ने सरकार बनाने की कोई पहल नहीं की है.


बीजेपी और शिवसेना खुलकर आमने-सामने !
4 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बावजूद सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और सहयोगी दल शिवसेना दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी. शिवसेना नेता संजय राउत लगातार कड़े तेवर अपनाए हुए हैं और शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा ऐसा दबाव बीजेपी पर बना रहे हैं. इसी वजह से अभी तक 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे आने के बाद से 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन महाराष्ट्र में सरकार का फार्मूला तय नहीं हो पा रहा है.


महाराष्ट्र: शिवसेना नहीं मानी तो क्या बीजेपी राष्ट्रपति शासन का कदम उठाएगी?


बता दें कि चुनाव नतीजों में बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है. उसने 105 सीटें जीती हैं. हालांकि बहुमत का आंकड़ा 145 है. शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. शिवसेना न 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. एनसीपी 54 सीटों के साथ तीसरे और कांग्रेस 44 विधायकों के साथ चौथे नंबर की पार्टी है. हालांकि संजय राउत ने आज दावा किया कि शिवसेना के पास 170 विधायकों का समर्थन है. इस पूरे सियासी ड्रामे के बीच जो एक बात ध्यान रखने वाली है वो है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है.