(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Metro: महाराष्ट्र दिवस से वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों-छात्रों को सौगात, अब मेट्रो यात्रा पर मिलेगी 25 प्रतिशत छूट
Mumbai Metro Fare: मेट्रो यात्रा पर मिलने वाली सभी छूटों का लाभ आवश्यक दस्तावेज दिखाने पर मेट्रो लाइन 2ए और 7 की किसी भी टिकट खिड़की पर लिया जा सकता है.
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वरिष्ठ नागरिक, विकलांग और छात्र को बड़ी सौगात दी है. सीएम शिंदे ने घोषणा करते हुए 1 मई महाराष्ट्र दिवस से वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और छात्रों के लिए मेट्रो यात्रा पर 25 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया है. इसी के साथ वरिष्ठ नागरिक, विकलांग और छात्र अब रियायती दरों पर मुंबई मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं.
मुंबई 1 नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल करने वाले इस श्रेणी के हजारों यात्रियों को यह छूट मिलेगी. महामुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड और एमएमआरडीए का यह महाराष्ट्र दिवस दौरा होगा. वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों और विकलांग यात्रियों को यह छूट मुंबई-1 पास पर 45 ट्रिप या 60 ट्रिप के लिए मिलेगी.
मुख्यमंत्री शिंदे ने क्या कहा?
इस संबंध में बोलते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, "हमने मुंबई मेट्रो नेटवर्क को वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और बच्चों की जरूरतों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, इसलिए उन्हें इन सुविधाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने की आवश्यकता है." इससे पहले हमने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसटी यात्रा मुफ्त की है और महिलाओं को भी एसटी बसों में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है. हमने ये फैसले सामाजिक भावना से लिया है और उम्मीद करते हैं कि इस मेट्रो यात्रा छूट से अधिक संख्या में लोग यात्रा करेंगे.
किसे मिलेगी छूट?
यह सुविधा 65 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों, 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्रों और स्थायी विकलांग लोगों के लिए है. इन 3 कैटेगरी के यात्रियों को रियायत के लिए कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं. पीडब्ल्यूडी के लिए सरकारी/चिकित्सा संगठन प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयु प्रमाण पत्र और छात्रों के लिए पैन (छात्र या माता-पिता पैन) जैसे वैध दस्तावेजों के साथ स्कूल पहचान पत्र की आवश्यकता होती है.
इन सभी छूटों का लाभ आवश्यक दस्तावेज दिखाने पर मेट्रो लाइन 2ए और 7 की किसी भी टिकट खिड़की पर लिया जा सकता है. नए और पहले खरीदे गए मुंबई-1 कार्ड पर भी छूट दी जाएगी और यह 30 दिनों के लिए वैध रहेगा. मुंबई 1 कार्ड का इस्तेमाल रिटेल स्टोर्स, पेट्रोल पंपों और बेस्ट बसों में यात्रा के दौरान किया जा सकता है और रिचार्ज किया जा सकता है.