मुंबईः दिल्ली स्पेशल सेल ने 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ़्तार कर दावा किया की ये लोग भारत के कई राज्यों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साज़िश रच रहे थे. उन्होंने बताया कि यह सब करने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी अनिस इब्राहिम ने कहा था. इन गिरफ़्तार 6 आरोपियों में से एक का नाम जान मोहम्मद शेख़ है जो की मुंबई के धारावी इलाक़े का रहने वाला है और उसे दिल्ली स्पेशल सेल ने राजस्थान के कोटा से गिरफ़्तार किया था.


इस मामले के सामने आने के बाद महाराष्ट्र एटीएस और दूसरी एजेंसियों के कार्यशैली पर विरोधी पक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था. कुछ दिनो पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें गृहमंत्री, आईबी के अधिकारी, एटीएस, एसआईडी, समेत महाराष्ट्र के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे.


CM ने आईबी के वरिष्ठ अधिकारियों पर नाराज़गी व्यक्त की


सूत्रों ने बताया की इस मीटिंग के दौरान सीएम ने तमाम सुरक्षा से जुड़े सवालों पर चर्चा की और इसी चर्चा के दौरान उन्होंने आईबी के वरिष्ठ अधिकारियों पर नाराज़गी व्यक्त की और कहा की आपको इस मोड्यूल से जुड़ी जो भी जानकारी मिली थी वो आपने दिल्ली स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश एटीएस के साथ साझा किया पर हमें नहीं बताया .


यह जानकारी आपने हमें भी बतानी चाहिए थी क्योंकि राष्ट्र की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता होनी चाहिए और आपकी जानकारी अगर हमें मिलती तो हम जान मोहम्मद शेख़ को ट्रेन में बैठने ही नहीं देते बल्कि यही पकड़ लेते और इस मोड्यूल से जुड़ी और जानकारी हम इकट्ठा कर सकते थे. सीएम में कहा की अंडरवर्ल्ड से लिंक से जुड़ी जानकारी देश भर में अगर कहीं मिल सकती है तो वो मुंबई और महाराष्ट्र है इस वजह से हम मिलकर और भी बढ़िया काम कर सकते थे.


महाराष्ट्र एटीएस को नहीं दी थी जानकारी


आपको बता दें की आईबी ने इस अलर्ट को दिल्ली स्पेशल सेल से साझा किया था जिसके बाद स्पेशल सेल ने पूरा ओपरेशन किया इस ओपरेशन के दौरान यूपी एटीएस की मदद भी ली है थी पर महाराष्ट्र एटीएस की कुछ भी नहीं बताया .


इसी मामले में आगे की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है जिसने से एक का नाम ज़ाकिर हुसैन शेख़ और दूसरे का नाम रिज़वान मोमिन हैं. रिज़वान पेशे से ट्यूशन टीचर है तो ज़ाकिर ऑटो रिक्षा चलता है. ज़ाकिर का भाई शाकिर पाकिस्तान में रहता है और दाऊद इब्राहिम के क़रीबियों में से एक है.


मुख्यमंत्री को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान- मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं मेरी जिम्मेदारी केंद्रीय टीम के प्रति है


इंटरनेट की आजादी पर चीन और पाकिस्तान बढ़ा रहा है पाबंदी, टॉप-10 में ये देश हैं शामिल