एक्सप्लोरर
Advertisement
Maharashtra Political Crisis: सीएम आवास से मातोश्री शिफ्ट हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जानें अब तक की 10 बड़ी बातें
Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास खाली कर दिया है. बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास शिवसेना के विधायकों की संख्या 38 हो गई है.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर के बाद मचे सियासी घमासान के कारण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सरकारी आवास वर्षा (Varsha Bungalow) छोड़ दिया है. बुधवार देर रात उनका सामान सरकारी आवास से मातोश्री (Matoshree) शिफ्ट कर दिया. आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी दस बड़ी बातें...
- राजनीतिक अस्थिरता के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास वर्षा को छोड़ अपने सामान के साथ अपने पारिवारिक आवास मातोश्री में शिफ्ट हो गए हैं.
- महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) भी अपनी मां रश्मि ठाकरे और भाई तेजस ठाकरे के साथ सरकारी आवास से निकलते और अपने पिता के साथ मातोश्री पहुंचते नजर आए.
- इस दौरान भारी संख्या में शिवसेना के समर्थकों की भीड़ को देखा गया, जिस दौरान समर्थकों ने सीएम के सपोर्ट में 'उद्धव तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाए. वहीं अपने वाहन से निकलने के बाद आदित्य ठाकरे विक्टरी साइन दिखाते नजर आए.
- शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक और झटका देते हुए यह दावा किया है कि अब उनके पास शिवसेना के विधायकों की संख्या 38 हो गई है. एकनाथ शिंदे की ओर से दावा किया गया है कि गुरुवार सुबह तक 4 और शिवसेना के विधायक गुवाहाटी के रेडिसन होटल पहुंच जाएंगे.
- बताया जा रहा है कि निर्दलीय और अन्य छोटों दलों के विधायकों को मिलाकर 46 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हो गए हैं. ऐसा होने पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ जाएंगी.
- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राजनीतिक विद्रोह को खत्म करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की सलाह दी है. बुधवार को शरद पवार और सुप्रिया सुले सीएम ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे थे. जिस दौरान उनके बीच एक घंटे तक मुलाकात चली.
- सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने बागी विधायकों से साफ लहजे में कहा है कि वह सीएम पद को छोड़ने के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपनी इस्तीफा भी लिख कर तैयार कर लिया है. फिलहाल वह यह चाहते हैं कि उनके नेता आमने-सामने आकर उनसे यह कहें कि सीएम के पद पर वह उद्धव ठाकरे को नहीं चाहते हैं.
- इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बयान सामने आया कि महाराष्ट्र के सीएम पद पर उद्धव ठाकरे ही बने रहेंगे. वह इस्तीफा नहीं देंगे और अगर सदन में बहुमत साबित करने का मौका मिला तो वह उसे भी साबित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की सलाह पर खुलासा करते हुए कहा है कि शरद पवार ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है.
- सूत्रों के मुताबिक गुवाहाटी के होटेल रेडिसन ब्लू में मौजूद एकनाथ शिंदे को बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री का ऑफ़र दिया है. इसी बीच आज सुबह 10 बजे यशवंतराव चव्हाण सेंटर में एनसीपी के सभी विधायकों की बैठक होने जा रही है.
- एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख के संबोधन के बाद ट्वीट कर अपनी बात को दोहराते हुए इस बात का जिक्र किया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना को कांग्रेस और एनसीपी का साथ छोड़ना होगा. उनका आरोप है कि महा विकास अघाड़ी सरकार का फायदा सिर्फ गठबंधन दलों को मिल रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion