महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे अयोध्या का दौरा, संजय राउत ने लिया तैयारियों की जायजा
महाराष्ट्र में सरकार के सौ दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन करने वाले हैं. इसके लिए वह 7 मार्च को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं. उद्धव के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने संजय राउत अयोध्या पहुंचे हैं.
लखनऊः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत अयोध्या पहुंचे हैं. यहां जिलाधिकारी अनुज झा से मुलाकात करने के अलावा राउत शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे की रूपरेखा तैयार करेंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 7 मार्च को अयोध्या दौरा पर आने वाले हैं. उद्धव के दौरे से पहले संजय राउत गुरुवार को अयोध्या पहुंचे हैं. यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही वह कार्यक्रम स्थल का भी दौरा करेंगे. उद्धव ठाकरे के दौरे और कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए होटल की बुकिंग आदि की तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे करीब नौ महीने बाद 7 मार्च को एक बार फिर अयोध्या आकर रामलला का दर्शन करेंगे. महाराष्ट्र में अपनी सरकार के सौ दिन पूरा होने के उपलक्ष्य में ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया था कि वह अयोध्या जाएंगे. वह 7 मार्च को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे और सरयू नदी के घाट पर भी जाएंगे. बता दें कि इससे पहले जून 2019 में उद्धव ठाकरे अयोध्या आए थे. जहां उन्होंने भगवान राम की पूजा अर्चना की थी. उस समय उनके साथ शिवसेना के 18 सांसद भी अयोध्या आए थे.
लद्दाख में आयोजित 'विंटर कॉन्क्लेव' का हुआ समापन, काफी संख्या में जुटे पर्यटक अंकित शर्मा मर्डर: केजरीवाल की 'खामोशी' पर बोले गंभीर- ताहिर हुसैन दोषी हुए तो माफी नहीं मिलेगी