महाराष्ट्रः सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे भंडारा के जिला अस्पताल का निरीक्षण, कल लगी आग में हुई थी 10 बच्चों की मौत
कल महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर भंडारा जाकर अस्पताल का निरीक्षण करने वाले हैं. महाराष्ट्र सरकार अस्पतालों के लिए नए नियमामवली बनाने की बात भी कर रही है.
![महाराष्ट्रः सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे भंडारा के जिला अस्पताल का निरीक्षण, कल लगी आग में हुई थी 10 बच्चों की मौत Maharashtra: Chief Minister Uddhav Thackeray will inspects district hospital of Bhandara today महाराष्ट्रः सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे भंडारा के जिला अस्पताल का निरीक्षण, कल लगी आग में हुई थी 10 बच्चों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/28031430/Uddhav-Thackeray-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल में बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक की थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम उद्धव आज दोपहर भंडारा जाकर अस्पताल का निरीक्षण करने वाले हैं.
अस्पतालों के लिए बनेंगे नए नियम
10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत होने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार अस्पतालों के लिए नए नियमामवली बनाने की बात कर रही है. वहीं हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अस्पताल की लापरवाही से अपने नवजात बच्चों को खोया है, उनके दर्द की भरपाई अब किसी भी तरह से नहीं हो सकती है.
विपक्ष के निशाने पर उद्धव सरकार
फिलहाल इतने गंभीर मामले में अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसे लेकर विपक्ष लगातार उद्धव सरकार पर हमला बोल रहा है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं 10 बच्चों की मौत के बाद सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार विरोधियों के निशाने पर बनी हुई है. मामले में बीजेपी हाईलेवल जांच की मांग उठा रही है.
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सीएम उद्धव ने भंडारा में मारे गए बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. अस्पतालों में नवजात बच्चों को रखने वाली जगहों का ऑडिट किए जाने का भी आदेश दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मासूम बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे, इनमें से 10 को नहीं बचाया जा सका. ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दरवाजा खोला और कमरे में चारों तरफ धुआं देखा, तो उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बताया. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
इसे भी पढ़ें
जैश के सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका, पाकिस्तान की अदालत ने दिया ये आदेश
भारत के बारे में इस पाकिस्तानी बच्चे की बातें जीत लेंगी आपका दिल, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)