Extortion Case: वसूली मामले में परमबीर सिंह को CID दफ्तर बुलाया गया, दर्ज किया जा सकता है बयान
Extortion Case: महाराष्ट्र CID ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को मरीनड्राइव और कोपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों में पूछताछ के लिए बुलाया है.

Extortion Case: वसूली मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर धीरे-धीरे शिकंजा कसता जा रहा है. महाराष्ट्र CID ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को मरीनड्राइव और कोपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों में पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके लिए उन्हें सोमवार और मंगलवार का समय दिया गया है. हालांकि सोमवार को उन्हें चांदीवाल कमीशन के सामने पेश होना है. ऐसे में वो CID के सामने मंगलवार को जा सकते हैं.
CID के पास परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज एट्रोसिटी का मामला भी जांच के लिए सौंपा गया है. इस मामले में CID ने उनका बयान दर्ज कर लिया है. परमबीर सिंह के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं. गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज वसूली का मामला जो कि क्राइम ब्रांच जांच कर रही है इस मामले में उनका बयान दर्ज हो चुका है. ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज वसूली के मामले में भी उनका बयान दर्ज हो चुका है.
मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में बयान बाकी
ठाणे के कोपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज वसूली मामले की जांच CID कर रही है इसमें उनका बयान दर्ज करना बाक़ी है. मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज वसूली मामले की जांच भी CID ही कर रही है इस मामले में भी उनका बयान दर्ज करना बाक़ी है. ठाणे के बाज़ारपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एट्रोसिटी मामले की जांच CID के पास है इस मामले में परमबीर सिंह का बयान दर्ज हो चुका है.
परमबीर सिंह को सोमवार को चांदीवाल कमीशन बुलाया गया है. इसके बाद उन्हें क़िला कोर्ट नंबर 37 जाना पड़ेगा, इसी कोर्ट ने उन्हें भगौड़ा घोषित किया था. उन्हें इस साल मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारी के पद से उस समय हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

